Ajit Pawar | अजीत पवार में कोरोना के लक्षण, ड्राइवर सहित 4 कर्मचारी Corona संक्रमित 

पुणे (Pune News) : Ajit Pawar | हर वर्ष बारामती में दिवाली एक अलग उत्साह के साथ मनाते हुए देखा जाता है। पवार परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए बारामती (Baramati) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जमा हुए थे।  राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar), सांसद सुप्रिया सुले (MP Supriya Sule) और रोहित पवार (Rohit Pawar) ने सभी की शुभकामनाएं स्वीकार की।  लेकिन इस कार्यक्रम से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) अनुपस्थित थे। अजीत पवार को कार्यक्रम में न देखकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई।

 

इस कार्यक्रम में अजीत पवार (Ajit Pawar) उपस्थित नहीं हुए।  वे क्यों नहीं आये ? इसे लेकर तुरंत कार्यकर्ताओं  में चर्चा शुरू हो गई। लेकिन शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजीत पवार के नहीं आने की वजह बताई।  अजीत पवार के स्टाफ में ड्राइवर के साथ 4 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए है।  इसलिए अजीत पवार कार्यक्रम में हाज़िर नहीं हो सके।

 

साथ ही अजीत पवार में भी कोरोना जैसे लक्षण होने की जानकारी शरद पवार (Sharad Pawar) ने दी।  उनकी टेस्टिंग हुई है लेकिन रिपोर्ट आना बाकी है।  शरद पवार ने बताया कि अजीत पवार को रिस्क न लेते हुए नहीं आने के लिए कहा गया।

 

अजीत पवार के घर के 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित है जबकि 2 ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित हुए है।  इसलिए अजीत पवार उपस्थित नहीं हो सके।  कार्यक्रम में मुलाकात के बाद शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की।  इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

 

Chandrakant Patil | एक मास्क तक नहीं ख़रीदा, चेक हाथ में लेकर घूमते रहे, सारा पैसा केंद्र ने दिया ; चंद्रकांत पाटिल का मुख्यमंत्री पर हमला

Devendra Fadnavis | शरद पवार के इस बयान पर फडणवीस ने साधा निशाना, कहा – जिन्हें कोई समझ नहीं है ऐसे लोग…….