अजित पवार ने भाजपा नेता को ‘चंपा’ बताकर उड़ाई खिल्ली

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पवार की युवा पीढ़ी भी भाजपा में शामिल होगी, शरद पवार राजनीति से दूर हो जाएंगें जैसे बयानों से राष्ट्रवादी कांग्रेस पर निशाना साधने वाले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व पुणे जिले के पालकमंत्री जोकि कोथरुड विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी भी हैं, को पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ‘चंपा’ नाम देकर उनकी खिल्ली उड़ाई। बुधवार को कासारवाडी में संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में उन्होंने कहा कि, उस ‘चंपा’ को पवार के अलावा कुछ दिखता ही नहीं है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को ‘चंपा’ संबोधित करने से सभागृह में हंसी के ठहाके गूंज उठे। इस पर पवार ने स्पष्ट किया कि चंपा का मतलब चंद्रकांत पाटिल से हैं। उनके नाम का शॉर्टकट। पाटिल ने हालिया बयान दिया था कि, पवार घराने की नई पीढ़ी भी भाजपा में शामिल हो सकती है, हम तो उनका स्वागत ही करेंगे। इससे पहले उन्होंने लगातार शरद पवार के राजनीति से दूर जाने की टिप्पणी की थी। इस ओर ध्यानाकर्षित करने पर अजित पवार ने उस चंपा को पवार के अलावा कुछ नहीं दिखता, इन शब्दों में खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि, जब 55 में से 50 विधायक शरद पवार को छोड़कर चले गए, तब उस संकट से भी पवार तत्परता से उबर कर आये। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसे कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।