अजित पवार ने पेश किया बजट बेटे पार्थ ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

मुंबई : महाविकास आघाडी सरकार का दूसरा बजट वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में पेश किया। इस बजट में राज्य के सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश राज्य सरकार ने की है। इस बजट पर राज्य में मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पुत्र पार्थ पवार ने अपने पिता द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया दी है। कोरोना संकट के कारण राज्य के बजट पर असर हुआ है लेकिन फिर भी बजट में विकास के सभी बातों को प्रधानता देना उल्लेखनीय बात है। इस बजट से सर्वसामान्य जनता को लाभ मिलेगा। ट्विटर के माध्यम से उन्होने यह प्रतिक्रिया दी है।

वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को 10,226 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे का बजट विधानसभा में पेश किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 2021-22 के बजट में महिलाओं को स्टांप शुल्क में एक प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव किया गया। इस बजट में स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण के साथ ही आवश्यक सुविधाओं पर जोर दिया गया है। किसानो को 3 लाख तक बिनाब्याज के फसल कर्ज, घर खरीदी में महिलाओ को 1 प्रतिशत की छूट की घोषणा करते हुए मनपा चुनाव के मद्देनजर मुंबई, पुणे, नागपुर, ठाणे के बुनियादी सुविधा को सरकार ने प्रधानता दी है। साथ ही शराब की कीमतो में भारी इज़ाफा करने की भी घोषणा की गई है।