Ajit Pawar News | ED की बड़ी कार्रवाई! अजित पवार के रिश्तेदार की शुगर फैक्ट्री जब्त

मुंबई (Mumbai news) : ऑनलाइन टीम – (Ajit Pawar News) ईडी (ED) के अधिकारियों ने आर्थिक कदाचार (Financial malpractice case) के मामले में बड़ी कार्रवाई (action) की है। आर्थिक कदाचार मामले में ईडी ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit pawar news) के रिश्तेदार के चीनी कारखाने को जब्त किया है। (ED seizes suger factory belonging to deputy chief minister ajit pawar’s relative in financial malpractice case) ईडी द्वारा की गई इस कार्रवाई की वजह से उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ा झटका लगा है, ऐसा कहा जा रहा है।

करोड़ों का आर्थिक कदाचार

मिली जानकारी के अनुसार ईडी (ED) ने करोड़ों का आर्थिक कदाचार मामले में यह कार्रवाई की है। जरंडेश्वर साखर कारखाने (Jarandeshwar Sakhar Factory) में हुए आर्थिक कदाचार के मामलेमें कोर्त में सुनवाई शुरू है।

जरंडेश्वर साखर कारखाने (Jarandeshwar Sakhar Factory) के बैंक में बकाया कर्ज (Bank overdue loan of jarandeshwar sugar factory) न चुका पाने की वजह से कारखाना जब्त किया गया है। पूर्व विधायक और राजस्व मंत्री शालिनीताई पाटिल (Shalinitai Patil) इस कारखाने की संस्थापक और चेयरमैन थी।सातारा के कोपरगांव स्थित जरंडेश्वर साखर कारखाना बकाया कर्ज की वजह से नीलामी में निकाला था। शिखर बैंक ने इस कारखाने की नीलामी की थी।

यह निलामी आपसी होने का आरोप लगाया था। जिस कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 1 करोड़ से कम थी उस कंपनी ने इस कारखाने को 60 करोड़ से कम कीमत पर खरीदा था। इस पूरे मामले में आर्थिक कदाचार होने से ईडी ने यह कार्रवाई की है।

हाईकोर्ट में जनहित याचिका

इस संदर्भ में वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने मुंबई हाईकोर्ट (Mumbai High Court) में जनहित याचिका दायर की थी।

इसके अनुसार मुंबई पुलिस (Mumbai police) के आर्थिक क्राइम ब्रांच (crime branch) ने एफआईआर (FIR) दर्ज किया था।

इस मामले के मद्देनजर ईडी (ED) ने एफआईआर (FIR) दर्ज करते हुए कारखाना जब्त करने की कार्रवाई की।

 

 

 

 

Maharashtra Assembly Speaker | विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस में हलचल शुरू, इन नामों पर चर्चा

 

Ajit Pawar | Maharashtra : अनिल देशमुख के बाद अजित पवार ED के रडार पर? जरंडेश्वर शुगर फैक्ट्री पर ईडी की कार्रवाई