पिंपरी-चिंचवड़ में विकास काम करने के बाद भी अजीत पवार के नसीब में हार आई – राज ठाकरे 

मुंबई, 2 जून : मैंने लोगों से कहा है कि आपको केवल राजनीति करनी है तो फिर यह विकास कैसे होगा ? यह सवाल करते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार दवारा पिंपरी-चिंचवड़ में किये गए विकास कार्य का हवाला दिया।  उन्होंने कहा कि विरोधी होने के बावजूद जो चीजें अच्छी है उसे अच्छा कहना पड़ता है।  पवार ने पिंपरी-चिंचवड़ में काफी अच्छा काम किया है।  लेकिन क्या हुआ नसीब में हार आई न. यह कहते हुए उन्होंने लोगों की विकास की राजनीति को लेकर उदासीनता पर दुःख जताया।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे एक वेबिनार कार्यक्रम में बोल रहे थे।  ऐसा लगता है क्या  विकास के मुद्दे और राजनीति में कोई संबंध नहीं है ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे सामने भी यह सवाल आया है।  नाशिक को लेकर मैंने एक सपना देखा।  नाशिक में केवल मामूली काम नहीं किया।  बल्कि स्थाई काम किया है. पानी की समस्या का समाधान किया। नाशिक को खड्ढा मुक्त बनाया। उस वक़्त किये गए कार्य की लोगों को उम्मीद नहीं थी।  कई उधोगपतियों को नाशिक में बुलाया।

इस शहर का विकास किया।  उन पांच वर्षो में नाशिक मनपा एक मात्र मनपा थी कि उस अवधि में विरोधियों दवारा एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगाए गए।  लेकिन जब चुनाव हुआ उसका विकास से कोई संबंध नहीं था।  इसलिए मैंने लोगों से कहा था कि  आपको केवल राजनीति करनी है तो यह विकास कैसे होगा ? समाज के सुशिक्षित होने से नहीं चलेगा उसे समझदार भी होना होगा।  तब उसका कोई अर्थ है।  नाशिक में दिए गए आखिरी भाषण में मैंने कहा था कि अन्य पार्टियों की तुलना में राज ठाकरे का काम दस आधार पर देखना है और चुनाव में अलग मुद्दे पर मतदान करने से नहीं चलेगा। लेकिन लोग ऐसा सोचने लगते है कि इसका विकास नहीं। यह कहते हुए उन्होंने दुःख जाहिर किया।