Ajit Pawar | पुणे के वानवडी में अजीत पवार ने पूछा पेड़ों का नाम ; वन अधिकारियों की बोलती बंद 

 
घोरपडी, 17 जुलाई : (Ajit Pawar) वानवडी में वनविभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय (Forest Department) का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री व पालकमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) के हाथों शुक्रवार को हुआ।  नवीनीकरण किये गए कार्यालय का अजीत पवार ने निरीक्षण कर जानकारी ली।  साथ ही इस मौके पर अजीत पवार के हाथों कार्यालय में वृक्षारोपण (Plantation) किया गया।
इस मौके पर अजीत पवार ने कहा कि  वनविभाग में ज्यादा से ज्यादा आर्युवेदिक देसी पेड़ लगाना चाहिए।  इसके साथ ही इन पेड़ों का जतन करने की भी जरुरत है।
वन अधिकारी पेड़ों के नाम बताये 
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का आगमन होते ही वन अधिकारियों ने उनका स्वागत कर वृक्षारोपण करने का अनुरोध किया।  वृक्षारोपण करने जा रहे था तभी एक पेड़ की तरफ इशारा करते हुए अजीत पवार ने  उसका नाम पूछा, काफी समय तक किसी ने जवाब नहीं दिया।  तभी एक अधिकारी ने पेड़ के नाम का जिक्र करने में काफी समय लिया।  वन अधिकारी पेड़ों का नाम बता पाए इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई।
बाणेर  में नया कोविड हॉस्पिटल का उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण 
बाणेर में बने नए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दौरा कर नई तैयार की गई सुविधाओं की जानकारी ली।  इस दौरान मेडिकल व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों से बात की।  इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल की कुल क्षमता, आईसीयू वाली सुविधा आदि  की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया।  साथ ही बाणेर बालेवाड़ी के प्राणियों की समस्या की समीक्षा की।
हॉस्पिटल की खास बातें 
* कुल बेड्स क्षमता – 209
* ऑक्सीजन बेड्स – 147
आईसीयू बेड्स – 62
* ऑक्सीजन के लिए दो [प्रोजेक्ट तैयार किये गए है।