अजीत पवार मुख्यमंत्री बने, शिवसेना से एनसीपी में आये बड़े नेता का बयान 

पुणे/पिम्परी : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव के दौरान शिवसेना को रामराम कहकर राष्ट्रवादी में शामिल हुए अमोल कोल्हे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा हैं कि अजीत पवार मुख्यमंत्री बने यह राज्य के कार्यकर्ताओं  इच्छा है. लेकिन मेरी इच्छा थी कि अजीत पवार मुख्यमंत्री बने. पार्टी का सभी निर्णय पार्टी चीफ शरद पवार लेते है. उनका निर्णय मेरे साथ कार्यकर्ताओं को मंजूर है.

आखिर पानी कटौती क्यों की जा रही है
सांसद अमोल कोल्हे ने निगडी के जल पूरीफिकेशन सेंटर  का दौरा किया। इसके बाद वह पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने वाटर सप्लाई की समीक्षा करने के बाद विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उनके साथ शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, विरोधी पक्ष नेता नाना काटे, नगरसेवक दत्ता साने मौजूद थे.
सांसद अमोल कोल्हे ने कहा कि पवना डैम पूरी तरह से भरने के बाद भी शहर को एक दिन बाद पानी दिया जा रहा है. मनपा की  वाटर सप्लाई योजना गलत है. हर दिन पानी सप्लाई होना चाहिए। लेकिन डैम पूरा भरने के बाद भी पानी कटौती क्यों की जा रही है ?