Ajit Pawar | कोरोना बढ़ा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार ? जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अजीत पवार ने केंद्र से किया सवाल (वीडियो )

पुणे (Pune News), 30 अगस्त : Ajit Pawar | कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे है। इसकी वजह से राज्य के साथ केंद्र की भी चिंता बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) ने उचित सावधानी बरतने के लिए सभी राज्य को पत्र भेजकर निर्देश दिया है। इस पत्र पर उपमुख्यमंत्री (Ajit Pawar) ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आलोचना की है। केंद्र पर निशाना साधते हुए पवार ने सवाल किया है. एक तरफ पत्र भेजकर उचित सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे है वही दूसरी तरफ जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल कर लोगों की भीड़ जमा की जा रही है।  इन यात्राओं की जगह पर कोरोना फैलता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा ?

 

देश के कई राज्यों में कोरोना (Corona) के केस फिर से बढ़ने लगे है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा है कि जिन जिलों में कोरोना के मामले अधिक है उन जिलों में जल्द से जल्द सावधानी भरे उपाय करने के निर्देश दिए है।  त्यौहारों में भीड़ न हो, भीड़ को रोकने के लिए स्थानीय स्तर सख्ती करने के निर्देश दिए है।

 

 

गृह सचिव के पत्र पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने केंद्रीय पर दोहरे मापदंड अपनाने पर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा कि राज्य को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है और दूसरी तरफ 4 केंद्रीय मंत्रियों को किस तरफ से यात्रा निकालने के लिए कहा जा रहा है ? आगामी कुछ दिनों में इन यात्राओं की जगह पर कोरोना फैलेगा। कल इन जगहों पर मरीज बढ़ते है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने केंद्र का काम किया है, हम अपना काम करेंगे। उन्हें चिंता हुई इसलिए उन्होंने पत्र भेजा है।  हमें नियमों का पालन करना चाहिए और भीड़ से बचना चाहिए।

इस मौके पर पवार ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि जब तक रिपोर्ट नहीं आती है तब तक इस पर नहीं बोलूंगा। इस तरह की कई जांच होती रहती है। उसमे सभी लोग जांच में मदद करते है।  इसलिए फ़िलहाल इस पर कुछ नहीं बोलूंगा।

 

 

 

Pimpri Crime | देर रात तक शुरू सलोनी बार पर पुलिस की छापेमारी

Pimpri Crime | दीवार ढ़हने से हुई मौत को लेकर बिल्डर, ठेकेदार, चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज