Ajit Pawar | दूसरा डोज ले चुके लोगों में कोरोना होने की संख्या ज्यादा, अजीत पवार ने बताई वजह (वीडियो )

पुणे (Pune News) : Ajit Pawar | सीएसआर फंड (CSR Fund) से 5 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध हुई  है. हर निर्वाचन क्षेत्र में 75 घंटे वैक्सीनेशन (Vaccination) कार्यक्रम चलाया जाएगा।  पुणे (Pune) में मृत्यु दर (Death Rate) 1. 7% हो गया है।  जबकि पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में  1. 5 और ग्रामीण में  0. 8% मृत्यु दर हो गई।  पिछले सप्ताह 5 लाख नागरिकों का वैक्सीनेशन  हुआ।  इसमें 5% की वृद्धि हुई है।  यह जानकारी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने दी है।  जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा अजीत पवार ने की।  इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे बोल रहे थे।  पहली डोज लेने वाले 0. 19% लोग संक्रमित हुए  है जबकि दूसरी डोज लेने वाले 0. 25% संक्रमित हुए है।

 

अजीत पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि पहली डोज (Vaccine First Dose) की तुलना में दूसरी डोज (Vaccine Second Dose) लेने के बाद कोरोना होने के बारे में डॉक्टरों से पूछा।  इस पर उन्होंने बताया  कि दूसरी डोज ले चुके नागरिक बिना  मास्क (Mask) लगाए घूम रहे है और खुद का ध्यान भी नहीं रख रहे है।  इस वजह से उन्हें कोरोना हो रहा है।  नागरिक सावधानी बरतें, परिवार का ध्यान रखें. यह अपील अजीत पवार ने नागरिकों से की है।

 

एक्टिव मरीजों (Active Patient) में कमी आ रही है।  नॉन कोविड और कोविड हॉस्पिटल को लेकर निर्णय लिया गया है। ससून हॉस्पिटल (Sassoon Hospital) में 40% मरीज अहमदनगर जिले के है।  यह जानकारी मिलने के बाद नगर, नाशिक के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की है।
उनसे  पूछा है कि उन्हें कुछ चाहिए तो वे बताये।  इस पर उन्होंने टेस्टिंग में मदद की मांग की।  नगर जिले के पारनेर, संगमनेर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।  यहां पर सख्त नियम लगाने  और कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को रोकने के निर्देश दिए गए है।

 

Pune | ससून में 40% कोरोना संक्रमित नगर जिले के, प्रभावित गांवों में सख्त नियम लगाने के निर्देश

Pune | पुणे में लगातार 75 घंटे कोरोना टीकाकरण अभियान