सस्ता होगा हवाई सफर ! विमान के ईंधन की कीमत में कटौती, जाने 

नई दिल्ली, 3 फरवरी – लगातार दो महीने से विमान की ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी हो रही थी. फरवरी महीने में विमान के ईंधन की कीमत में 3% की कमी आई है. इस कमी के बाद चेन्नई में केवल 0. 02% ही ईंधन सस्ता हुआ है. जबकि कोलकाता में 3% सस्ता हुआ है. मुंबई में 2. 45% और दिल्ली में 1. 36% ईंधन सस्ता हुआ हैं. चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली की तुलना में मुंबई में ईंधन सस्ता हुआ है. देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन दवारा मिली जानकारी के अनुसार फरवरी में दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 874. 13 रुपए कम हुई है. फ़िलहाल यह ईंधन 63449. 63 रुपए प्रतिकिलोमेटेर हुई है.

कोलकाता में 2101. 13 रुपए सस्ता हुआ है और यहां ईंधन प्रति किलोमीटर 68487 रुपए है. मुंबई में ईंधन 1580. 05 रुपए सस्ता हुआ है. मुंबई में ईंधन का दर प्रति किलोमीटर 62949. 74 रुपए है जबकि चेन्नई में 128. 95 रुपए ईंधन सस्ता हुआ और यहां प्रति किलोमीटर ईंधन की कीमत 65491 रुपए है.