वायु सेना ने कहा- वर्दी ठीक से नहीं पहने हैं अनिल कपूर, फिल्म AK VS AK  से तुरंत सीन हटाएं

मुंबई. ऑनलाइन टीम : हाल में रिलीज नेटफ्लिक्स की फिल्म AK VS AK  में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं और उन्हें वायु सेना अधिकारी की यूनिफॉर्म में दिखाया गया है। इस सीन पर भारतीय वायु सेना ने तीखी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि इस सीन को फिल्म से हटाया जाए।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर  एक वीडियो खूब वायरल  हो रहा है जिसमें अनिल कपूर अनुराग कश्यप को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा फ्रॉड बता रहे हैं। इसके बाद अनुराग कश्यप गुस्से में अनिल कपूर के मुँह पर पानी फेंक देते हैं। लेकिन ये महज़ एक प्रमोशनल स्टंट हैं। जी हां, जुबानी दंगल के पीछे की वजह है दोनों की नई  भारत की पहली मॉक्यूमेंट्री ड्रामा एके बनाम एके (AK vs AK)। इसमें दोनों एक साथ आ रहे हैं। दोनों के बीच की लड़ाई का मजा दर्शक ले ही रहे थे कि अब सच में इस फिल्म को विवाद खड़ा हो गया है।

24 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर वायु सेना का कहना है कि इस सीन में वायु सेना की यूनिफॉर्म को सम्मानजनक तरीके से नहीं दिखाया गया है। वे वर्दी गलत तरीके से पहने हुए हैं और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह भी गलत है। सशस्त्र सेना में इस तरह का व्यवहार नियमों के खिलाफ है, इसलिए इस दृश्य को फिल्म से हटाए जाने की जरूरत है।

वैसे बता दें कि इससे पहले वायु सेना ने जान्हवी कपूर के लीड रोल वाली फिल्म ‘गुजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ पर भी आपत्ति जताई थी, क्योंकि फिल्म में पुरुष वायु सेना अधिकारियों को गलत तरीके से दिखाया गया था।