Ahmednagar Crime | अपहृत बच्चे को मुक्त कराने गई पुलिस पर फायरिंग; डीवाईएसपी बाल-बाल बचे 

अहमदनगर (Ahmednagar News) : Ahmednagar Crime | अपहृत बच्चे  को मुक्त कराने के लिए गई पुलिस टीम (Police Team) पर आरोपी  दवारा फायरिंग (Firing) करने की घटना (Ahmednagar Crime) हुई है।  इस फायरिंग में डीवाईएसपी संदीप मिटके (DYSP Sandeep Mitke) बाल-बाल बच गए है।  संबंधित आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।  यह आरोपी पुणे (Pune) का निलंबित (Suspended) पुलिस अधिकारी है।

राहुरी में हाल ही में बंदूक की नोक पर एक प्रतिष्ठित महिला का अपहरण (Kidnapping) कर खुद से संबंध रखने का दबाव डालकर मारपीट करने वाले निलंबित पुलिस अधिकारी (suspended police officer) पर केस दर्ज हुआ था।  इसके बाद गुरुवार को पुलिस अधिकारी  महिला के घर में घुस गया और पूछा , मुझ पर झूठा केस क्यों दर्ज कराया ? और उसके घर पर फायरिंग (Firing) कर हंगामा किया।  इस महिला के बेटे को आरोपी ने एक कमरे में बंद कर दिया ।  उसे बचाने गए श्रीरामपुर के डिप्टी पुलिस सुप्रीटेंडेंट संदीप मिटके (Deputy Superintendent of Police Sandeep Mitke) पर आरोपी ने रिवाल्वर सटा दिया।  मिटके  की सतर्कता से गोली चूक गई और मिटके बाल-बाल बच गए।  गुरुवार की सुबह 10 बजे यह घटना हुई।

 

आरोपी पुणे (Pune) का निलंबित सहायक पुलिस इंस्पेक्टर (Suspended Assistant Police Inspector) है।  वह गुरुवार की सुबह डिग्रस में उक्त महिला के घर में घुसा था।  रिवाल्वर की नोक पर छोटे बच्चे को कमरे में बंद रखा।  महिला ने अपने परिचितों को घटना की जानकारी दी।  कुछ ही देर में पुलिस की भारी फौज घटनास्थल पर पहुंच गई।  बच्चे को मुक्त कराने का काम करीब दो घंटे चला।  आखिकार पुलिस ने आरोपी के साथ मुठभेड़ कर उसके हथियार को कब्जे में लेने का प्रयास किया।

इस दौरान रिवाल्वर से  फायरिंग हो गई। वह डिप्टी पुलिस सुप्रीटेंडेंट के सिर के पास से निकल गई।  इसमें मिटके बाल-बाल बच गए। आरोपी को कब्जे में ले लिया गया है।  सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

 

Pune Crime | पुणे के खेड़ तालुका में जुआ मटका अड्डा पर छापा ; 4 लोग गिरफ्तार