Ahmednagar Hospital Fire | नगर के जिला हॉस्पिटल के कोरोना आईसीयू वार्ड में आग ; 7 लोग गंभीर 

अहमदनगर (Ahmednagar News) : जिला जनरल हॉस्पिटल (District General Hospital) के आईसीयू कोरोना वार्ड (ICU Corona Ward) में आज सुबह दस बजे आग (Ahmednagar Hospital Fire) लग गई।  इस आग में सभी मरीज जल कर जख्मी हो गए।  इनमें से 7 की हालत बेहद गंभीर है।  अन्य मरीजों (Ahmednagar Hospital Fire) का भी उपचार चल रहा है।
आईसीयू वार्ड में 25 कोरोना मरीजों का उपचार शुरू होने की जानकारी जिला हॉस्पिटल (District Hospital) सूत्रों से मिली है।  इस वार्ड में सुबह आग  (Fire) लग गई और इस आग में ये सारे मरीज गंभीर रूप से जल गए।  इनमें से 7 मरीजों की हालत बेहद गंभीर है।  20 मरीजों को तुरंत अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है।  उन्हें वेंटीलेटर, ऑक्सीजन दिया गया है।
कुछ चश्मदीदों ने बताया कि उपचार करा रहे मरीजों की हालत बेहद गंभीर है।  इनमें से कुछ लोगों की मौत (Death) भी हो गई है।  लेकिन इसे लेकर हॉस्पिटल प्रशासन (Hospital Administration) की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

 

पोपटराव पवार ने मुख्य भूमिका निभाई

हिवरे बाजार के सरपंच और पद्मश्री पोपटराव पवार (Popatrao Pawar) कल दिल्ली जाने वाले है इसलिए वे कोरोना टेस्ट कराने जिला हॉस्पिटल  आये थे।  वे हॉस्पिटल के बाहर ही थे तभी उन्हें वार्ड में आग लगने की जानकारी मिली। इस दौरान जिला सर्जन डॉक्टर सुनील पोकरणा (Sunil Pokarna) भी अपने केबिन में थे. पोपटराव पवार ने आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत सभी व्यवस्था को कॉल लगाया। पवार ने  पालकमंत्री हसन मुश्रीफ (Guardian Minister Hasan Mushrif), जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भोसले (District Magistrate Dr. Rajendra Bhosale), मनपा आयुक्त ( Municipal Commissioner) के साथ सभी संबंधित लोगों को कॉल किया।

 

इसकी वजह से फायर ब्रिगेड (fire brigade), जिलाधिकारी कार्यालय का आपदा प्रबंधन टीम, मनपा की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।  आईसीयू (ICU) के मरीज जली अवस्था में होने के कारण उन्हें  तुरंत अन्य वार्ड में सिर्फ किया गया और वहां पर वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई।  डॉक्टर्स ने बताया कि इनमें से कई मरीज गंभीर रूप से जल गए है।


परिवार वालों के सब्र का बांध टूटा

गंभीर रूप से जल गए मरीजों को देखकर परिवार वालों के सब्र का बांध टूट गया।  इसी दौरान विधायक संग्राम जगताप (MLA Sangram Jagtap) घटनास्थल पर पहुंचे।  उन्होंने सारी स्थिति का जायजा लिया।

 

Ahmednagar | राज ठाकरे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे ; इन मुद्दों को लेकर मनसे हुई आक्रामक