Ahmednagar Crime | महाराष्ट्र के अहमदनगर में पुलिस कस्टडी में बंद आरोपी की कंटेनर से मौत, दुर्घटना या साजिश ? परिवार वालों का सवाल 

अहमदनगर (Ahmednagar News), 4 अगस्त : अहमदनगर (Ahmednagar Crime) जिले के एक्साइज की कस्टडी (excise custody) में बंद आरोपी के कंटेनर से दबकर मौत (Death) हो गई।  इस घटना से खलबली मच गई है। सवाल उठ रहा है कि पुलिस कस्टडी (Police custody) से आरोपी भागा  कैसे ? उसकी मौत दुर्घटना में हुई या कोई साजिश है ? यह सवाल आरोपी (Ahmednagar Crime) के परिवार वाले उठा रहे है।

राहता शहर के जनार्दन बंडीवार के खिलाफ दो दिन पहले राज्य उत्पादन शुल्क विभाग (State Excise Department) के कोपरगांव विभागीय अधिकारियों (Kopargaon Divisional Officer) ने कार्रवाई की थी।  शुरुआत में ताड़ी बेचने वाले जनार्दन का काम बंद होने के बावजूद उसे कस्टडी  में लिया गया था।  दो दिनों से राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के कैद में रह रहे जनार्दन की मंगलवार बाभलेश्वर गांव की चौक में कंटेनर से मौत हो गई।  यह मौत आखिर कैसे हुई ? यह सवाल खड़ा किया जा रहा है।

अगर जनार्दन पुलिस कस्टडी में था तो फिर दुर्घटना कैसे हुई ? यह सवाल उसके परिवार वाले और दोस्तों द्वारा उठाया जा रहा है।  केवल पैसे पाने के लिए एक्साइज के अधिकारियों दवारा जनार्दन की बलि लेने का आरोप (Crime) लगाया जा रहा है।

 

इस मामले की जांच लोणी पुलिस (Loni Police) कर रही है।  एक्साइज कस्टडी में होते हुए आरोपी की कैसे मौत हो गई ? उसकी मौत की वजह क्या है ? यह जांच के बाद साफ होगा।  यह जानकारी डीवाईएसपी संजय सातव ने दी है।

 

 

Parambir Singh | परमबीर सिंह सहित सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जाए

Tasgaon Tehsil Office | रिटायर्ड क्लर्क रिश्वत लेते पुलिस की जाल में फंसा