Ahmednagar Crime | 10वीं, 12वीं का प्रश्नपत्र ले जा रहे टेम्पो में भयंकर आग

अहमदनगर : Ahmednagar Crime | पुणे-नासिक महामार्ग (Pune-Nashik Highway) पर संगमनेर (Sangamner) तालुके के चंदनापुरी घाट (Chandanapuri Ghat) में बुधवार सुबह 10वीं और 12वीं का प्रश्न पत्र ले जा रहे  टेम्पो में भयंकर आग (Fire) लग गई। इस बीच महामार्ग पुलिस (Highway Police) ने घटनास्थल का दौरा किया और आग पर काबू पाया। यह टेम्पो भोपाल (Bhopal) से पुणे (Pune) आ रहा था (Ahmednagar Crime)।

 

इस बारे में महामार्ग पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चालक मनीष चौरसिया (Manish Chaurasia) व मैनेजर रामविलास राजपूत (Ramvilas Rajput) टेम्पो नंबर MP36 h0795 से भोपाल से पुणे बोर्ड का पेपर लेकर आ रहे थे। बुधवार सुबह टेम्पो चंदनापुरी घाट में होटेल साई प्रसाद के सामने आया, तभी अचानक से पीछे से आग लग (Ahmednagar Crime) गई।

 

जैसे ही चालक को पता चला कि टेम्पो में पीछे से आग लगी है तभी उसने टेम्पो को साइड में खड़ा कर दिया। मनीष चौरसिया व रामविलास राजपूत ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बारे में जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घरगाव पुलिस थाने (Ghargaon Police Station) के पुलिस निरीक्षक सुनील पाटिल (Police Inspector Sunil Patil) पुलिस हेड कॉन्स्टेबल कैलास देशमुख (Police Head Constable Kailas Deshmukh) घटनास्थल पर आए।

 

इसके पीछे-पीछे संगमनेर नगर परिषद  (Sangamner Municipal Council) और संगमनेर शूगर फैक्ट्री ( Sangamner Sugar Factory) की दमकल टीम (Fire Brigade) भी घटनास्थल पर पहुंची। किसी तरह की कोई जीवित हानी नहीं हुई। नासिक पुणे यातायात कुछ समय के लिए पुराने घाट से शुरू है। इस घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

 

 

Pune Crime | पुणे के मार्केटयार्ड इलाके के चाफलकर कॉलोनी में सुबह-सुबह हंगामा! चोरों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने खुद की सुरक्षा के लिए की फायरिंग

Pune Crime | पुणे के ‘मटका किंग’ हत्या मामले में भाजपा के ‘गोल्डन  मैन’ की गिरफ्तारी; मचा हड़कंप