Ahmednagar | महाराष्ट्र के अहमदनगर में बाप-बेटे की पानी में डूबने से मौत 

कोपरगांव (Kopargaon News) : मुर्शतपुर (तालुका – कोपरगांव ) के गांजेवाड़ी परिसर (Ahmednagar) में बांध (Dam) पर  मछली पकड़ने गए तीन दोस्तों को पानी का अंदाज नहीं मिलने पर वे डूबने (Drowned) लगे।  पास ही खड़े एक के पिता ने पानी में छलांग लगा दी।  दो को बचा लिया गया लेकिन लेकिन बेटे को बचाने में बाप-बेटे दोनों डूब गए।  मंगलवार की दोपहर यह घटना (Ahmednagar) हुई।

 

मृतकों के नाम सचिन संजय मोरे (Sachin Sanjay More) (उम्र 15 ) और उसके पिता संजय मारुती मोरे (Sanjay Maruti More) ( उम्र 35 ) है।  पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार कोपरगांव तालुका के मुर्शतपुर के गांजेवाड़ी परिसर के मंड़पी बांध में मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे सचिन संजय मोरे, ओम  दत्तात्रय मोरे (Om Dattatray More) व शुभम योगेश पवार (Shubham Yogesh Pawar) मछली पकड़ने आये थे।
पानी का अंदाज नहीं मिलने से एक का बैलेंस बिगड़ा और वह डूबने लगा।  उसने बचाने के लिए शोर मचाया तो अन्य दो लड़के पानी में उतर गए।  पानी की धार के कारण लड़कों को तैरना आने के बावजूद वह संभल नहीं पा रहे थे।  अपने बेटे, भतीजे और उसके दोस्त को पानी में डूबता देखकर संजय मारुती मोरे ने पानी में छलांग लगा दी। शुभम पवार व भतीजे ओम मोरे को उन्होंने पानी से बाहर निकाला।  इसके तुरंत बाद बेटे को बचाने के लिए डुबकी लगाकर उसका हाथ पकड़ा।  लेकिन हाथ छूट गया और सचिन पानी में बहता चला गया।

 

बेटे को बचाने के लिए बहते पानी में डुबकी लगाई।  लेकिन दोनों पानी में बहते चले गए।  दुर्भाग्य से बाप-बेटे की डूबने से मौत  (Death) हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार विजय बोरुडे (Tehsildar Vijay Borude, , Vice), पुलिस इंस्पेक्टर वासुदेव देसले (Police Inspector Vasudev Desale),  कोल्हे कारखाना के उपाध्यक्ष साहेबराव रोहम (President of Kolhe factory Sahebrao Roham) घटनास्थल पर पहुंचे।
ग्रामीणों की मदद से दो घंटे के प्रयास के बाद बाप-बेटे का शव बाहर निकाला गया।  इस मौके पर सरपंच के पति  अनिल दवंगे, तंटामुक्ति अध्यक्ष अनवर शेख, संतोष गोसावी के साथ कई लोगों ने शव को बाहर निकालने में मदद की।  मृतक संजय मोरे अपने पीछे पत्नी, भाई, एक बेटा और बेटी से भरापूरा परिवार छोड़कर गए है।  मृतक सचिन उनका सबसे बड़ा बेटा था।

 

 

Pune Anti Corruption | 70 हजार रिश्वत मांगने के जुर्म में तहसील कार्यालय के कर्मचारी सहित एक व्यक्ति पर FIR