Ahmadnagar | विधायक निलेश लंके पर प्रताड़ना का आरोप, महिला तहसीलदार की आत्महत्या करने की चेतावनी; ऑडिओ क्लिप से मची खलबली

पारनेर (Ahmadnagar) – पारनेर (Ahmadnagar) की तहसीलदार ज्योति देवरे (Tehsildar Jyoti Deore) ने विधायक निलेश लंके (MLA Nilesh Lanke) पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या (Suicide) करने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर उनकी ऑडिओ क्लिप (audio clip) वायरल हुई है जिस से पूरे राज्य में एक ही खलबली (Ahmadnagar) मच गई है। यह क्लिप उनकी ही होने की बात जिला प्रशासन ने स्पष्ट की है।

 

ज्योति ने क्या कहा है क्लिप में ?

 

तहसीलदार ज्योति ने सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल की हुई ओडिओ क्लिप में कहा है कि मेरे खिलाफ विधिमंडल सवाल उपस्थित करना, धमकियां देना, मेरे द्वारा मारपीट करने की शिकायत मेरे चालक से लिखवाना, मेरे खिलाफ अनुसूचित जनजाति प्रतिबंधक कानून (ST Restrictive Act) के तहत शिकायत दर्ज कराने की धमकी देना ऐसी घटनाएं हो रही है। यह बताते हुए ज्योति रो भी रही हैं।

ज्योति की ही है क्लिप

जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भाेंसले (District Magistrate Dr. Rajendra Bhansley) ने वायरल हुई क्लिप ज्योति की ही होने की बात स्पष्ट करते हुए कहा है कि आठ दिन पहले उन्होंने इस संदर्भ में शिकायत दी है जिसकी महिला आयोग द्वारा जांच चल रही है। इसलिए आगे की क्या कार्यवाही करनी है इस पर प्रशासन (Administration) ने अभी तक फैसला नहीं लिया है।

कार्रवाई टालने के बचाव में ज्योति

विधायक लंके ने ज्योति द्वारा लगाए गए सारे आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उनके कामकाज को लेकर अरूण आधले नामक व्यक्ति अनशन पर बैठे हुए थे। उसके बाद जिला प्रशासन (district administration) द्वारा की गई पूछताछ में ज्योति के कामकाज में कई खामियां पाई गई है।

इसकी रिपोर्ट मंत्रालय (ministry) में भेजी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हो सकती है इस डर से ज्योति ऑडिओ क्लिप के जरिए खुद का बचाव करने की कोशिश कर रही हैं।

 

 

Pune Amenity Space | अमेनिटी स्पेस को किराये पर देने को स्थाई समिति से मंजूरी ; पुणे के संगठनों ने  मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

MP Amol Kolhe | दोनों डोज लेने के बाद भी सांसद डॉ.अमोल कोल्हे ‘कोरोना’ पॉजिटिव