Agricultural Products | राज्य में दो कॉप शॉप खुलेंगे; कृषि मालों की ब्रांड पैकेजिंग 

पुणे (Pune News), 11 अगस्त : कृषि प्रोडक्ट (Agricultural Products) की बिक्री व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सहकारिता विकास बोर्ड (cooperative development board) के जरिये राज्य के कृषि उत्पादक कंपनियों (agricultural production company) के लिए दो सहकारिता शॉप खोले जाएंगे।  कॉप शॉप (coop shop) में शामिल होने वाली कृषि प्रोडक्ट उत्पादन कंपनियां (agricultural product production company) के जरिये ब्रांड पैकेजिंग सामग्री, बिलिंग सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।  ऐसे में कॉप शॉप के जरिये कृषि प्रॉडक्ट (Agricultural Products) को बाज़ार मिलेगा और ग्राहकों को भी उचित दाम पर अच्छी क्वालिटी का कृषि प्रोडक्ट मिलेगा।  सहकारिता विकास बोर्ड (cooperative development board) के तहत राज्य में दो लाख रजिस्टर्ड संस्था है।

इनमे हाउसिंग सोसायटी, अर्बन बैंक, पतसंस्था, कृषि प्रोडक्ट उत्पादित करने वाली कंपनी और महिला बचत गुट शामिल है।  कॉप शॉप (coop shop) शुरू करने के लिए कम से कम दो स्क्वायर फ़ीट जगह होना आवश्यक है।  माल रखने के लिए गोदाम, कंप्यूटर, प्रिंटर जैसे साधनों पर खुद खर्च करना होगा।  इसके लिए कंपनी को  एक लाख रुपए तक निवेश करना होगा।

 

कंपनियों को उत्पादन की बिक्री से 20 से 30% का नफा हो, इसका प्रयास बोर्ड की तरफ से किया गया है। कृषि प्रोडक्ट (Agricultural Products) की क्वालिटी और दर तय करने के लिए बोर्ड ने अलग से समिति स्थापित की है।  ग्रामीण कृषि पर्यटन (rural agriculture tourism) को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन संचालनालय के साथ सयुक्त करार किया गया है।  इस संबंध में बोर्ड की तरफ से किसानों (Farmers) और युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर मिलिंद आकरे (Milind Aakare) ने दी है।

खाद कंपनियों के साथ करार

 

किसानों (Farmers) को सस्ती कीमत पर खाद उपलब्ध कराने के लिए बोर्ड की तरफ से कृषि निविष्ठा बिक्री व्यवस्थापन कार्यक्रम (Agricultural Investment Sales Management Program) चलाया गया है।

इसके तहत इफको, आरसीएफ, दीपक फर्टिलाइज़र्स स्मार्टकेम, कृभको, इंडियन पोटैश जैसे कृषि निविष्ठा उत्पादक कंपनी के साथ करार किया गया है। इस बार खरीफ मौसम में बोर्ड के जरिये 20 हज़ार से अधिक किसानों को खाद उपलब्ध कराया गया है।

 

 

Coronavirus Update in Maharashtra | राहत ! महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट; मुंबई में रिकवरी रेट भी बढ़ा

Kon Honar Crorepati | ‘कोण होणार करोड़पती’ के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी और सयाजी शिंदे