पीजीडीएम कोर्स के लिए एनआईबीएम द्वारा मोजांबिया के साथ एग्रीमेंट

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट (एनआईबीएम) द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) कोर्स के लिए मोजांबिया के साथ एग्रीमेंट किया जाएगा। एनआईबीएम को भूटान एवं नेपाल से भी इस कोर्स के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। शीघ्र ही एनआईबीएम द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया जाएगा। एनआईबीएम के ऑनलाइन सहित विभिन्न कोर्स में विदेशी सहयोगियों के लिए भी कुछ सीटें आरक्षित रखी जाएंगी। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को शीघ्र ही भेजा जाएगा। यह जानकारी देते हुए एनआईबीएम के डायरेक्टर डॉ। के।एल। धिंग्रा ने बताया कि एनआईबीएम से प्रशिक्षित शत-प्रतिशत स्टूडेंट्स को सार्वजनिक बैंकों एवं अन्य फाइनेंस कंपनियों में रोजगार उपलब्ध हो चुका है।

15वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 
यह एनआईबीएम का स्वर्ण महोत्सव वर्ष है। शनिवार को एनआईबीएम के कोंढवा स्थित कैम्पस में पीजीडीएम का 15वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। दोपहर 2.45 बजे आयोजित इस समारोह में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कोर्स पूर्ण करने वाले 88 अधिकारियों को शक्तिकांत दास के हाथों प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी डॉ. धिंग्रा ने इस विषय में आयोजित पत्रकार-वार्ता में दी। यहां कन्सल्टेंसी विभाग के एसोसिएट डीन डॉ। अरीन्दम बंधोपाध्याय, एजुकेशन विभाग के एसोसिएट डीन डॉ। एम। माणिकराज, रिसर्च विभाग के एसोसिएट डीन डॉ। संजय बासु एवं सर्टिफिकेशन विभाग के एसोसिएट डीन डॉ. अन्जन रॉय उपस्थित थे।

ऑनलाइन कोर्स शुरू किए गए
डॉ. धिंग्रा ने कहा, मोजांबिकन बैंकिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने मोजांबिक बैंक के सीनियर एक्जीक्यूटिव बैंकिंग प्रशिक्षण के लिए संपर्क किया है। मोजांबिया की सेंट्रल बैंक ऑफ रिपब्लिक ऑफ मोजांबिक, स्टैंडर्ड बैंक, बैंको कॉमर्शियल द इन्वेस्टिमेंटो (बीसीआई), मिलेनियम बीम एवं बारक्ले बैंक मोजांबिक इन पांच संस्थाओं की मांग पर एनआईबीएम को बैंकिंग एंड फाइनेंस के प्रशिक्षण के लिए प्रस्ताव रखा गया है। बैंक ऑफ मोजांबिक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर 2017 में एनआईबीएम में आयोेजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम ङ्गकॉर्पोरेट गवर्नेंस एंड लीडरशिपफ में शामिल हुए थे। एनआईबीएम द्वारा क्रेडिट मैनेजमेंट, एकाउन्ट्स एंड ऑडिट, रिटेल क्रेडिट मैनेजमेंट एवं बैंकिंग ऑपरेशन्स एंड पेमेंट विषयों पर ऑनलाइन कोर्स शुरू किए गए हैं। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले स्टूडेंट्स को बैंकों, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स एवं कन्सल्टिंग कंपनियों में मैनेजर के पद पर नियुक्ति दी जाती है। 2017-18 में 1,064 स्टूडेंट्स ने एनआईबीएम के विभिन्न प्रशिक्षण पूर्ण किए। यहां नाबार्ड के अधिकारियों को भी बैंकिंग फाइनेंस का प्रशिक्षण दिया गया। अब को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।