रिंगरोड हेतु हाई-वे अथॉरिटी के साथ जल्द समझौता : गिरीश बापट 

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की उपस्थिति में लिए गए विभिन्न निर्णयों की पालकमंत्री ने जानकारी दी

पुणे : समाचार ऑनलाइन  – पुणे शहर के बाहर मगर जिले से ही गुजरने वाले 132 किलोमीटर लंबे रिंगरोड का प्रेजेंटेशन अगले सप्ताह किया जाये। इसके तुरंत बाद एनएचए (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) पीएमआरडीए के साथ समझौता करार (एमओयू या मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) करेगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में यह आश्वासन दिया है। यह जानकारी पालकमंत्री गिरीश बापट ने दी।

गिरीश बापट ने बताया कि उक्त रिंगरोड तथा जिले की सड़कों व फ्लाईओवर प्रोजेक्ट्स के संबंध में नितिन गड़करी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जमीन अधिग्रहण सहित सर्विस रोड की जिम्मेदारी पीएमआरडीए द्वारा लिये जाने से बैठक में नितिन गड़करी ने अगले सप्ताह रिंगरोड का प्रेजेंटेशन करने को कहा है। इसके बाद जल्द ही एनएचए के साथ एमओयू किया जायेगा। बापट ने बताया, मैंने बैठक में रिंगरोड के पहले चरण को तुरंत मंजूरी देने की मांग भी की। शहर के बाहर ट्रैफिक को मोड़ने में यह रोड उपयुक्त होगा। 12 लेन का यह रिंगरोड बनने पर टीपी स्कीम के कम्युनिकेशन में सुधार होगा। अहमदनगर रोड व सातारा रोड एक-दूसरे से जोड़े जाएंगे और नेशनल हाई-वे से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पीएमआरडीए ने यह पूरा काम विभिन्न चरणों में करने की योजना बनाई है।

गिरीश बापट ने बताया कि यह प्रोजेक्ट ङ्गभारतमाला परियोजनाफ से कराने के लिए पीएमआरडीए ने पहले ही एनएचए को संशोधित प्रस्ताव भेजा है। 110 मीटर चौड़े व 32 किलोमीटर लंबाई के पहले चरण के रोड हेतु हाई-वे अथॉरिटी ने 1981 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। इसके बाद 30 अक्टूबर 2018 को संशोधित प्लान पेश किया गया। इसमें पीएमआरडीए ने सर्विस रोडव जमीन अधिग्रहण की जिम्मेदारी ले ली। मेट्रो का कार्य भी उसी के अधीन है और इसकी अनुमानित लागत 3674 करोड़ रुपये है। जमीन अधिग्रहण सहित सर्विस रोड के टेंडर का काम अंतिम चरण में है और इसका कार्य जल्द शुरू होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नवंबर 2017 में हुई चर्चा के अनुसार रिंगरोड पर अमल का कार्य पीएमआरडीए को दिया जायेगा। इस निर्णय से एनएचए को अवगत किया गया है। इसके लिए एमओयू तैयार है।

चांदनी चौक फ्लाईओवर के कार्य को रक्षा मंत्रालय की हरी झंडी गिरीश बापट ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि चांदनी चौक स्थित एनडीए रोड पर फ्लाईओवर के कंस्ट्रक्शन को बुधवार को रक्षा मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी। इसके साथ ही लोहगांव एयरपोर्ट स्थित कार्गो के स्थानांतरण को भी रक्षा विभाग ने मंजूरी दी। इससे ये दोनों कार्य तुरंत गति पकड़ेंगे। रक्षा मंत्री डॉ। निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में संपन्न बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व रक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में पुणे के विषयों पर निर्णायक चर्चा हुई। चांदनी चौक के फ्लाईओवर व चौड़ीकरण प्रोजेक्ट एनडीए की सीमा से गुजरता है और उसकी 48 गुंठा जमीन प्रोजेक्ट के अंतर्गत है। रक्षा मंत्रालय ने इसे कब्जे में लेकर कार्य शुरू करने को मंजूरी दी। इसके बदले में रक्षा विभाग को अहमदनगर में जमीन देने की बात तय हुई। लोहगांव एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए रक्षा विभाग ने 15 एकड़ जमीन दी है। कार्गो का स्थानांतरण होने के बाद यह कार्य जल्द पूरा होगा।