जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बोले ‘इस जीत के बाद विराट कोहली को हो जाएगा सिरदर्द

नागपुर : समाचार ऑनलाइन – भारत ने नागपुर में खेले गए सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रन से मात देकर 3 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर शिवम दुबे रहे। चाहर ने जहां सात रन देकर 6 विकेट लिए वहीं शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके किए। कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की। इन दोनों के अलावा एक और युवा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने भी शानदार पारी खेली।

रिषभ पंत एक बार फिर बल्लेबाजी में नाकाम रहे। वो 9 गेंद पर 6 रन बनाकर सौम्य सरकार की गेंद पर बोल्ड हो गए। टॉप ऑर्डर के असफल रहने के बाद पंत को बल्लेबाजी के लिए जल्दी आने का मौका मिला लेकिन वो एक बार फिर हाथ आए इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

विराट कोहली को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान –
जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ‘अगर टीम इंडिया ऐसे ही प्रदर्शन करती रही तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली और सेलेक्टर्स के लिए सिरदर्दी का विषय है।  टीम के सभी खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और ऐसे में ये तय करना मुश्किल होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में किसे मौका दिया जाए और किसे बाहर रखा जाए।’

इस जीत का श्रेय रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को दिया। रोहित ने मैच के बाद कहा कि  ‘हम ये मैच गेंदबाजों की वजह से जीते। हालात बेहद मुश्किल थे क्योंकि मैदान पर ओस गिर रही थी। एक समय उनके लिए जीत आसान लग रही थी क्योंकि उन्हें 8 ओवर में महज 70 रन बनाने थे। हमने जबर्दस्त वापसी की। खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी उठाई और जबर्दस्त प्रदर्शन किया।’