गर्मी की छुट्टी के बाद आज से राज्य की स्कूले खुली लेकिन शिक्षक करेंगे आंदोलन 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के बाद आज सोमवार से राज्य की सभी स्कूले खुल रही है । रविवार की शाम अभिभावकों को ड्रेस, स्कूल के लिए जरुरी सामान, छत्री, रैनकोट की खरीदारी करते देखा गया ।
स्कूल शुरू होने से अभिभावकों के साथ विधार्थियों में भी काफी उत्साह है । राज्य की मराठी और प्रादेशिक भाषाओं के स्कूलों में 20% अनुदानित और गैर अनुदानित शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ आज सोमवार से आजाद मैदान में आंदोलन भी करने वाले है । ऐसे में विधार्थी स्कूल में और शिक्षकों के आंदोलन पर रहने जैसा वातावरण बना हुआ हैं ।
दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में प्रवेश का उत्साह मनाते हुए विधार्थियों का स्वागत किया जाएगा। विधार्थियों का स्कूल में पहला दिन ख़राब न हो इस लिए प्रवेश उत्सव कार्यकर्म शुरू किया गया है ।