पाकिस्तान पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद टीम इंडिया को लगा ‘यह’ बड़ा झटका !

लंदन : समाचार एजेंसी – कल खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को धुल चटा दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने मौजूदा विश्‍व कप में जीत की हैट्रिक लगाई और विश्‍व कप इतिहास में उसने पाकिस्‍तान पर 7-0 की बढ़त बनाई। टीम इंडिया ने मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड पर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम ने 6 विकेट खोकर 212 रन बना सकी।

इस हाइवोल्टेज मुकाबले के दौरान भारत को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय टीम के स्ट्राइक फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए हैं। मैच के दौरान भुवनेश्वर हैमस्ट्रिंग की वजह से बाहर चले गए थे, लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि उनकी चोट गंभीर है और अगले 2-3 मैच में खेलना मुश्किल है।मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया कि भुवनेश्वर कुमार को अभी थोड़ी दिक्कत है, वह फिसल गए जिसकी वजह से खिंचाव आया है। आगे उन्होंने कहा कि अगर वह अगले मैचों तक फिट नहीं हो पाए तो हमारे पास शमी का विकल्प है।

बता दें कि इससे पहले भी भारतीय टीम को धवन के रूप में बड़ा झटका लग चूका है। वह कब वापसी करेंगे। ये भी अभी तक साफ नहीं है, बीसीसीआई की तरफ से शिखर धवन के बैकअप के तौर पर ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया है। अभी देखने वाली बात ये होगी क्या अगले मुकाबले तक भुवी फिट हो जायेंगे।