सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार बोले ‘किसी के साथ सरकार बनाने पर चर्चा नहीं’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ समय से लगातार महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कशमकश चल रही है। इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की। चर्चा है कि इस बीच दोनों महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार गठन पर बातचीत की। हालांकि शरद पवार ने कहा कि उन्होंने किसी के साथ सरकार बनाने पर चर्चा नहीं की है।

शरद पवार ने महाराष्ट्र में सियासी हालात के बारे में सोनिया गांधी को जानकारी दी। दोनों दल महाराष्ट्र में सरकार गठन पर एक-दो दिन में फैसला करेंगे। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि किसी के साथ सरकार बनाने की तो हमने अभी बात नहीं की, हमने तो अभी केवल महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति के बारे में ही चर्चा की है। हमने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के साथ भी समझौता किया था, एक-दो लोग उनके भी आए हैं। पहले अपने सहयोगियों से भी बात करनी है।बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सात शरद पवार की मीटिंग करीब 50 मिनट चली। बैठक के बाद शरद पवार दिल्ली स्थित अपने आवास चले गए जहां अजीत पवार पहले से ही मौजूद हैं। थोड़ी देर में संजय राउत और शरद पवार की मीटिंग होने वाली है।