मीडिया समीकरण के बाद ये कहता पुणे समाचार का EXIT POLLS

पुणे : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 के सभी चरणों के मतदान के बाद अब एग्जिट पोल्स सामने आये है। मीडिया द्वारा बताये जा रहे सभी एग्जिट पोल्स ये मान रहे है कि अगली बार 300 पार यानि की 23 मई को जो नतीजे आएंगे वो मोदी सरकार के समर्थन में आएंगे न की खिलाफ। एग्जिट पोल्स द्वारा आये ये आकड़ा फिर एक बार आपको हैरान कर देगा। इस आकड़े के मुताबिक, विपक्ष धरासाई दिख रही है। फिर एक बाद एनडीए की सरकार बनते दिख रही है। इतिहास गवाह है एग्जिट पोल्स में अब तक जितने दावा किये गए कुछ सच तो कुछ झूट पाए गए है।

क्या कहता है एग्जिट पोल्स –
सीएनएन न्यूज़18-आईपीएसओएस के मुताबिक – बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए 2019 के लोकसभा चुनाव में 336 सीटें जीत सकती है। वहीं यूपीए को 82 और ओटीएच के पाले में 124 सीटे जा रही है।

टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल के मुताबिक – देश के मतदाताओं ने एक बार फिर मोदी सरकार में भरोसा जताया है और विपक्ष सरकार बनाने के दावे से चूकता हुआ दिख रहा है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 306 सीटें, कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को 132 और गैर यूपीए और गैर एनडीए को 104 सीटें मिल रही हैं।

एबीपी – नीलसन के सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 267, यूपीए को127 और अन्य को 148 सीटें मिली है।

रिपब्लिक और सी वोटर ने एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें दी हैं।

आजतक के सर्वे में एनडीए को 352, यूपीए को 93 और अन्य को 97 सीटें मिलने का अनुमान है।

न्यूज़ 24 टुडे चाणक्य के मुताबिक, एनडीए को 350, यूपीए को 95 और अन्य को 91 सीटें मिलने का अनुमान है।

न्यूज़ नेशन के मुताबिक, एनडीए को 282-290, यूपीए को 118-126 और अन्य को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान है।

इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल्स के मुताबिक, 290-310, यूपीए को 115-125 और अन्य को 116-128 सीटें मिलने का अनुमान है।

एग्जिट पोल के अनुमानों ने विपक्ष के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। आखिरी चरण के मतदान से पूर्व ही विपक्षी दल नतीजों के बाद संभावित समीकरणों को लेकर सक्रिय हो गए थे। लेकिन सातवें चरण के मतदान के तुरंत बाद आए अधिकतर एग्जिट पोल में स्पष्ट रूप से एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है। इससे विपक्ष की रणनीति को जोरदार झटका लगा है। एग्जिट पोल हालांकि सिर्फ अनुमान हैं और नतीजे 23 मई को आएंगे। लेकिन अनुमान एनडीए के पक्ष में हैं।

इन रुझानों से तीन बातें साफ होती हैं। एक, हिंदी क्षेत्र में भाजपा को नुकसान की जितनी आशंकाएं जताई जा रही थी, वह सही नहीं निकली। सिर्फ उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़, बिहार, झारखंड, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में उसे खास नुकसान नहीं हो रहा है। थोड़ी-बहुत कमी के साथ भाजपा अपना पिछला प्रदर्शन फिर से दोहराने जा रही है।

मीडिया समीकरण के बाद एक मोटा-मोटा समीकरण सामने आ रहा है। पुणे समाचार के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, देश में इस बार भी भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। बात करें कांग्रेस या पूरा विपक्ष की तो वह फेल होती दिख रही है। अगर सीट की बात करें तो एनडीए को 310 से 325, यूपीए को 110 से 118 और अन्य को 110-120 सीटें मिलने का अनुमान है।