जस्ट डायल से नँबर हासिल कर नगरसेविका के पुत्र से मांगी फिरौती

संवाददाता, पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस की एक नगरसेविका के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर 40 हजार रुपए की फिरौती मांगे जाने का सनसनीखेज मामला पुणे में सामने आया है। इस मामले में पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी ने जस्ट डायल से नँबर हासिल कर फिरौती मांगी, ऐसा जांच में सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सचिन मारुती शिंदे (32, निवासी कर्जत) है। उसके खिलाफ कोंढवा स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना को लेकर युवराज लोणकर ने शिकायत दर्ज कराई है। वे कोंढवा से राष्ट्रवादी काँग्रेस की विद्यमान नगरसेविका नंदा लोणकर के पुत्र हैं। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अनजान शख्स ने फोन पर बताया कि, तुम्हें मारने के लिए एक गुंडे ने साढ़े 6 लाख रुपए की सुपारी दी है। जान बचाने के लिए 40 हजार रुपये देने की मांग उस शख्स ने की। इस बारे में युवराज ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दी। इसके अनुसार फिरौती विरोधी दस्ते ने तकनीकी विश्लेषण से पता लगाया कि उन्हें फोन करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि सचिन शिंदे है।
जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि, पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए उसने जस्ट डायल से युवराज का नँबर हासिल किया और उसे जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगी। इसके अनुसार सचिन शिंदे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई को फिरौती विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विठ्ठल पाटील, सहायक निरीक्षक संदीप बुवा, कर्मचारी पांडुरंग वांजले, यशवंत ओंबासे, मधुकर तुपसौन्दर, रविंद्र फुलपगारे, राजेंद्र लांडगे के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।