पत्नी के जहर खाकर आत्महत्या करने के बाद पति ने फेसबुक लाइव के बाद ट्रेन के आगे कूदकर दी जान 

जलगांव, 17 नवंबर : जहर खाने के बाद पत्नी की मृत्यु के बाद पति ने असोदा रेलवे गेट के पास आकर घटना को लेकर फेसबुक लाइव किया।  इसके बाद आती हुई ट्रेन के सामने आत्महत्या कर ली।  यह चौंकाने वाली घटना मंगलवार की सुबह 9. 20 में घटी   दोनों के नाम पत्नी कांचन प्रमोद शेटे (28 ) और प्रमोद तुकाराम शेटे (32 ) है।  कांचन ने आत्महत्या की है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।  लेकिन उसके परिवार वालों ने हत्या का शक जताया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद व  कांचन नगर में दो बच्चों के साथ रहते थे।  पति पत्नी में हमेशा झगड़ा होता रहता था।  मंगलवार की सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ था।  इसके बाद कांचन ने जहर खा लिया।  इसके तुरंत बाद प्रमोद रेलवे गेट चला गया।  फेसबुक लाइव करके भुसावल से आ रही ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।  इसमें प्रमोद के शरीर के दो  टुकड़े हो गए।  घटना की जानकारी मिलने पर शनि पेठ पुलिस स्टेशन के हवलदार मनोज इन्द्रेकर, किरण वानखेड़े व होमगार्ड विजय पाटिल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का पंचनामा कर शव को हॉस्पिटल भेज दिया गया।  कांचन को भी उसके घर वाले हॉस्पिटल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

दोस्त ने ऑडियो मैसेज किया तो घटना सामने आई

घटना से पहले प्रमोद ने सुबह 7 बजे अपने साथ काम करने वाले दोस्त को ऑडियो मैसेज किया। कुछ देर में यह मैसेज देखने के बाद दोस्त प्रमोद के घर गया।  वहां प्रमोद के सास सुरेखा राजेंद्र वाणी, जयेश और साली प्रियंका प्रमोद के घर पहुंचे हुए थे।  उस वक़्त उनके दोनों बच्चे गिरिशा और हिरन सोये हुए थे।  भाई और बहन ने भींगे आंख से दोनों बच्चों को जगाया।  उसी वक़्त प्रमोद के दादा देवीदास शेटे और दादी कमलाबाई वहां पहुंची।

रेलवे लाइन के पास शराब पी थी

प्रमोद ने रेलवे गेट के पास पहुंच कर शराब  पी थी।  8. 57 में उसने फेसबुक लाइव किया।  यहां खाली शराब  की बोतल और ग्लास मिला है।

क्या कहा फसेबूक लाइव में

जिसने मेरे साथ जीवन भर साथ रहने का वादा किया था उसे आज मृत देखकर दो मिनट बोल रहा हूं।  मैं अपना आखिरी गुडबाय कर रहा हूं।  इसके सिवा मैं कुछ नहीं बोल सकता हूं ,मैं अपना चेहरा भी आपको नहीं दिखा सकता हूं।  क्योकि मेरी वाइफ दुनिया में नहीं रही।  मुझे भी जिंदा रहने में दिलचस्पी नहीं है।  जिन्हें मराठी समझ नहीं आ रहा है उन्हें सॉरी। क्योंकि मैं जन्म से मराठी हूं।