चीन के बाद अब फ़्रांस नए VIRUS की चपेट में, ‘कोरोना’ के बाद अब ‘टोमेटो’ वायरस का खौफ

समाचार ऑनलाइन– एक ओर पूरी दुनिया में कोरोनावायरस की दहशत है. वहीं दूसरी ओर, अब फ्रांस में एक नया वायरस फ़ैल रहा है. हालांकि, फ्रांस में फैले में इस वायरस ने इंसानों पर नहीं बल्क़ि  टमाटर पर हमला किया है. खबरें सामने आ रही है कि यह वायरस फ्रांस में टमाटर की संपूर्ण खेती को नष्ट कर सकता है.

फ्रांस के कृषि मंत्रालय के अनुसार, फिनिस्टर में टमाटर के पौधों पर एक घातक वायरस संक्रमित हो गया है। संक्रमण पूरे खेत को नष्ट कर सकता है। कृषि मंत्रालय ने आगे कहा कि, फ़िलहाल इस घातक वायरस के संक्रमण को रोकने का कोई इलाज़ उपलब्ध नहीं है. इसलिए टमाटर की खेती को पूरी तरह से अलग कर दिया गया है। साथ ही टमाटर वाले ग्रीनहाउस को भी नष्ट कर दिए जाएंगे.

बताया गया है कि संक्रमित होने के बाद टमाटर खाने योग्य नहीं रह जाते हैं और वे दागदार हो जाते हैं। वायरस का मनुष्यों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है। लेकिन टमाटर की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

फ्रांस की तरह इटली और स्पेन में भी  टमाटर के पौधे कथित वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बता दें कि यूरोपीय संघ में स्पेन और इटली टमाटर के सबसे बड़े उत्पादक हैं।

इस कथित घातक वायरस का पहली बार इजरायल में (साल2014) पता चला था. इसके बाद यह यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में फैला. जुलाई 2018 में ब्रिटेन में वायरस का पहला मामला सामने आया था।