मुख्यमंत्री बनने के बाद उध्दव ठाकरे की PM मोदी से पहली मुलाकात,  फडणवीस के सामने कुछ ‘इस’ अंदाज में मिले CM

पुणे : समाचार ऑनलाइन– शिवसेना और भाजपा का गठबंधन टूटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहली बार आज एक-दूसरे से मिले. मोदी और ठाकरे  डीजीपी और आईजीपी  के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं.

प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,  पूर्व CM और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज नेता पहुंचे थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ उद्धव ठाकरे की यह पहली मुलाकात है।

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की मुलाकात महत्वपूर्ण क्यों?

उद्धव ठाकरे ने भाजपा से रिश्ता तोड़ने के बाद कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना ली. इसलिए, प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात को विशेष माना जा रहा है.

राज्य में सत्ता गठन को लेकर काफी उठापटक हुई थीं। पहले,  शिवसेना-भाजपा ने साथ में चुनाव लड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों में ठन गई थी. दोनों ही पार्टी अपना मुख्यमंत्री चाहती थी, लेकिन भाजपा को यह बात रास नहीं आई. नतीजतन शिवसेना- भाजपा अलग हो गए. इसके बाद भाजपा ने अजीत पवार की मदद से सत्ता की स्थापना का दावा कर दिया. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद और अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. हालांकि, NCP अजित पवार को छोड़ विधायक एनसीपी में वापिस आ गए. अंत में उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रवादी और कांग्रेस की मदद से मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

तीन दिवसीय कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 से 8 दिसंबर तक पुणे में चलने वाले डीजीपी और आईजीपी बैठक में भाग लेंगे. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में राज्य पुलिस बलों, केंद्रीय जांच एजेंसियों,  ख़ुफ़िया एजेंसियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे और आतंरिक सुरक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा करेंगे.

इस कार्यक्रम का आयोजन पुणे के पाषाण क्षेत्र स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISR) के प्रांगण में होगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘गृह मंत्रालय हर साल इस तरह के आयोजन करता है। पहले ये आयोजन दिल्ली में होते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब हर साल इसका आयोजन विभिन्न शहरों में किया जाता है. यह कार्यक्रम पिछले साल केवडिया, गुजरात में आयोजित किया गया था.

visit : punesamachar.com