आखिर किस मॉडल को पुलिस ने सेक्स रैकेट में पकड़ा, जानिए 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – कोरेगांव पार्क स्थित एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश क्राइम ब्रांच की यूनिट-2 और सामाजिक सुरक्षा सेल ने किया है इसमें एक मॉडलिंग करने वाली युवती को दलाल के चंगुल से मुक्त करवाया है।

उसके दो अन्य साथियों की तलाश जारी है

यह कार्रवाई कोरेगांव पार्क की लेन नंबर-5 के सामने स्थित एक सोसायटी में की गई। इस मामले में रोहित भगवान कांबले (उम्र-28 वर्ष, निवासी- महादेव मंदिर के पास, हड़पसर, कालेपड़ल) को गिरफ्तार किया गया है। उसके दो अन्य साथियों की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरेगांव पार्क की एक सोसायटी में दिल्ली में मॉडलिंग करने वाली युवती को फुसलाकर लाया गया था और उससे वेश्या व्यवसाय करवाया जा रहा है। यह जानकारी क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त अशोक मोराले को मिली थी।

यह जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की यूनिट-2 और सोशल सिक्योरिटी सेल के स्क्वॉड को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद एक नकली ग्राहक भेजकर सेक्स रैकेट के बारे में प्राप्त जानकारी को पुख्ता किया। ग्राहक का इशारा मिलते ही छापा मारकर आरोपी रोहित कांबले को गिरफ्तार कर लिया और दिल्ली की एक युवती को छुड़वाकर रेस्क्यू होम में भेजा गया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर फोन पर बुकिंग करते थे और फिर लड़की सप्लाई करते थे। आरोपी के कबूलनामे के बाद कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।