पुलिस बताकर लूटने वाले 9 महीने बाद पहुंचे सलाखों के पीछे

हिंजवड़ी : समाचार ऑनलाइन – मैं पुलिस वाला हूं और तुम्हारी कार चेक करनी है. ये कहकर कार चालक को नसीला पदार्थ सूंघा दिया. इसके बाद पौड के कार चालक को कार से नीचे उतार कर उसकी कार ओर सोने की चेन लेकर फरार हो गया. इस मामले में हिंजवड़ी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कार और और सोने की चेन सहित 4 लाख 50 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने सागर सुनील शिरवाले (उम्र 31 वर्ष, नि. नांदेड़ फाटा, पुणे) और महेश उर्फ बबल्या तानाजी नलावड़े (उम्र 25 वर्ष, नि. निगड़े, तहसील-वेल्हे) को गिरफ्तार कर लिया है.

कार चेक करने के बहाने लूटा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी 2019 की रात सवा 9 बजे बावधन स्थित कात्रज-देहूरोड बाइपास में सड़क के किनारे एक व्यक्ति होंडा सिटी कार खड़ी किसी से फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने उसके पास जाकर जबरन कार की चाबी ले ली और कहा हम पुलिसवाले हैं. तुम्हारी कार चेक करनी है. इसके बाद चालक को कार से बाहर कर दिया. डिक्की चेक करने के बहाने पीछे की तरफ ले जाकर चालक के सिर पर जैकेट टोपी पहनाकर कार के पीछे वाली सीट पर लेकर बैठा. आरोपियों ने कार चालक को पौड के यूनाइटेड क्रेन कंपनी में छोड़ दिया. इससे पहले आरोपियों ने रास्ते में शराब जैसा पेय पदार्थ पीने को दिया. पौड  में कार चालक को उतार कर आरोपी कार और उसके सोने के चेन लेकर फरार हो गए. इस मामले में हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.

दो अन्य आरोपियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई
इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली है कि यह अपराध आरोपी सागर और महेश ने अपने अन्य दो साथियों की मदद से की है. इसके अनुसार सागर और महेश को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. दोनों से पुलिस ने होंडा सिटी कार (बीआर 07 आर 0280) व सोने की चेन सहित 4 लाख 50 हजार रुपए का माल बरामद किया है.

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर संदीप बिष्णोई, अपर पुलिस कमिश्नर रामनाथ पोकले, डीसीपी विनायक ढाकणे, असिस्टेंट कमिश्नर श्रीकांत मोहिते, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर यशवंत गवारी, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) अजय जोगदंड के मार्गदर्शन में जांच दल के प्रमुख अनिरूद्ध गिजे, एम.डी. वरुडे, पुलिसकर्मी वाईबसे, बालू शिंदे, किरण पवार, नितिन पराले, आतिक शेख, कुणाल शिंदे, विवेक गायकवाड़, सुभाष गुरव, अमर राणे, जनकसिंह गुमलाडू, श्रीकांत चव्हाण, चंद्रकांत गडदे, विकी कदम, अली शेख, रितेश कोली व आकाश पांढरे की टीम ने की.

visit : punesamachar.com