12 दिनों की राहत के बाद डीजल के दाम में मामूली 5 पैसे की वृद्धि, पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता का दौर जारी 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – पहले से ही डीजल की ऊंची कीमतों को लेकर परेशान चल रहे लोगों की जेब पर गुरुवार को एक बार फिर से डीजल की ऊंची कीमतों के रूप में बड़ा झटका लगा है । गुरुवार को करीब 12 दिनों के बाद एक बार फिर से दाम बढ़ गए ।  लेकिन शुक्र है की पेट्रोल के दाम को लगातार दूसरे दिन भी स्थिर रहा । आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में 5 पैसे की मामूली वृद्धि की गई है । जबकि पेट्रोल के दाम ले लगातार दूसरे दिन भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ । आइये जानते हैं पेट्रोल और डीजल के लिए आपको कितने रुपए चुकाने होंगे।
पेट्रोल के दाम में नहीं हुई कोई वृद्धि 
डीजल की दाम में लगातार बढ़ोतरी से परेशान लोगों के लिए यह खबर रहत देने वाली है कि लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई है ।   आज भी लोगों को वही दाम चुकाने होंगे जो मंगलवार को चुकाया था । मंगलवार को उम्मीद से हटकर पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी । इसके बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमशः 71. 18 , 73. 25, 76. 79 और 73. 88 रुपए प्रति लीटर हो गया । 8 मई से लगातार पेट्रोल  के दाम में कटौती की जा रही थी जिसपर बुधवार को रोक लग गई ।
डीजल की कीमत में मामूली 5 पैसे की वृद्धि 
देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई हैं । जिसके बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमशः 65. 91, 67. 66, 69. 05 और 69. 66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं । इससे पहले डीजल के दाम में 4 मई को वृद्धि की गई थी ।