Afghanistan | अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या

काबुल (Kabul News) : ऑनलाइन टीम – अफगानिस्तान (Afghanistan) के हिंसाग्रस्त कंधार में जारी खून संघर्ष के बीच एक भारतीय पत्रकार की हत्या (Murder) कर दी गई है। अफगानिस्तान (Afghanistan) के राजदूत फरीद ममुंडजे (Ambassador Farid Mamundzay) ने शुक्रवार को सूचना दी कि कंधार में गुरुवार को भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की कवरेज के दौरान हत्या कर दी गई। वह कंधार में अफगान सुरक्षा बलों (afghan security forces) के साथ वहां के हालातों की रिपोर्टिंग कर रहे थे।

 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से जुड़े फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) पुलित्जर पुरस्कार विजेता थे। इससे पहले 13 जुलाई को भी भी दानिश पर हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। दानिश सिद्दीकी अफ़गानिस्तान (Afghanistan) में मौजूदा हालात को कवर करने के लिए पिछले कुछ दिनों से वहां डटे हुए थे। दानिश सिद्दीकी दिल्ली के रहने वाले थे। अफगानिस्तान के समाचार चैनल टोलो न्यूज (Tolo News) ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

 

अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने ट्वीट किया, ‘कल रात कंधार में एक दोस्त दानिश सिद्दीकी की हत्या की दुखद खबर से बहुत परेशान हूं। भारतीय पत्रकार (Indian journalist) और पुलित्जर पुरस्कार विजेता अफगान सुरक्षा बलों (afghan security forces) के साथ कवरेज कर रहे थे। मैं उनसे 2 हफ्ते पहले उनके काबुल जाने से पहले मिला था। उनके परिवार और रायटर के प्रति संवेदना।’

 

अफगानिस्तान (Afghanistan) के टोलो न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सिद्दीकी की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में की गई थी। हालांकि, इसने घटना के बारे में और अधिक विवरण नहीं दिया। इससे पहले 13 जुलाई को हुए हवाई हमले में बचने के बाद दानिश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और कहा था कि वह भाग्यशाली थे कि बच गए।

 

 

साल 2018 में दानिश सिद्दीकी को पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया था, ये अवॉर्ड उन्हें रोहिंग्या मामले में कवरेज के लिए मिला था। दानिश सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी जर्नलिस्ट के रूप में की थी, बाद में वह फोटो पत्रकार बन गए थे।

 

 

 

Coronavirus | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दी ‘यह’ सलाह

Bhushan Kumar | बड़ी खबर ! T-Series के MD Bhushan Kumar पर गंभीर आरोप, 30 वर्षीय युवती ने लगाया बलात्कार का आरोप