पुणे में ढाई लाख रूपयों का मिलावटी पनीर जब्त

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे शहर अपराध शाखा की पुलिस ने 1 हजार 410 किलो मिलावट किया हुआ पनीर जब्त किया है जिसकी बाजार में कीमत ढाई लाख रूपए है। यह कार्रवाई पर्वती परिसर स्थित एक दूकान में की गई। पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा के युनिट 4 की पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि पर्वती परिसर स्थित विष्णु सोसायटी में एक दूकान में मिलावट किया हुआ पनीर बेचा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अन्न और औषध प्रशासन के अधिकारियों समेत उक्त जगह जाकर छापा मारा। तब वहां दूकान चालक हरिकृष्ण शेट्‌टी पनीर बेच रहा था।

जब पनीर जांचा तब उसका दर्जा खराब होने की बात सामने आई। इसलिए शेट्‌टी से पूछताछ की गई। शेट्‌टी के पास पनीर बेचने के लिए लगनेवाला अन्न और औषध प्रशासन का लाइसेन्स नहीं है। उक्त पनीर पालघर जिले के वाड़ा तहसील से लाया गया था। अन्न और औषध प्रशासन के अधिकारियों ने दूकान में रखा हुआ कुल 1 हजार 410 किलो पनीर जब्त किया। पनीर के कुछ नमूने जांच के लिए भेज दिए गए है।

visit : punesamachar.com