पानी की किल्लत के लिए प्रशासन की लापरवाही जिम्मेदार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पवना डैम में पानी का स्तर घटने से पिंपरी चिंचवड़ शहर में एक दिन छोड़कर जलापूर्ति की जा रही है। एक दिन की कटौती के बाद भी शहरवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को भोसरी विधानसभा क्षेत्र के लंबित मसलों और विकास परियोजनाओं को लेकर पिंपरी चिंचवड़ मनपा मुख्यालय में विधायक महेश लांडगे ने अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इसमें उन्होंने पानी की किल्लत का मुद्दा उठाकर प्रशासन को जमकर लताड़ा। दिघी जैसे इलाके में चार- चार दिन पानी नहीं मिल रहा है, लोगों के हाल बेहाल हैं। शहर में पानी की किल्लत के लिए अधिकारियों की लापरवाही और नियोजनशून्य कामकाज जिम्मेदार रहने का आरोप भी उन्होंने लगाया।
बैठक में अधिकारियों को फटकारते हुए विधायक लांडगे ने जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाकर लोगों को पर्याप्त पानी देने, 24 घन्टे जलापूर्ति योजना को गति देने, मोशी की बो-हाडेवाडी में पानी की टँकी बनाने और चरहोली में पानी की टँकी के लिए वन विभाग की जमीन अधिग्रहित करने के आदेश दिए। इस मौके पर महापौर राहुल जाधव, मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर, जलापूर्ति विभाग के सह शहर अभियंता मकरंद निकम, विद्युत विभाग के सह शहर अभियंता प्रवीण तुपे, कार्यकारी अभियंता प्रवीण लडकत, संजय कुलकर्णी, नगररचना व विकास विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र पवार, वायसीएम हॉस्पिटल के अधिष्ठता डॉ. राजेश वाबले, भूतपूर्व नगरसेवक सुरेश म्हेत्रे, नितीन बो-हाडे उपस्थित थे। ‘परिवर्तन’ की शिकायतों का निपटारा मनपा करें! 

चिखली में जगद्गुरू संत तुकाराम महाराज संतपीठ के निर्माण कार्य को शुरू करने, ‘वेस्ट टू एनर्जी’ परियोजना को गति देने, समाविष्ट गांव में ‘टीपी स्कीम’ के अनुसार विकास काम करने, लोगों को टीपी स्कीम की जानकारी देने, भोसरी हॉस्पिटल में ‘ओपीडी’ शुरु करने, डीपी के रोड, गार्डन विकसित करने, बो-हाडेवाडी स्कूल में बच्चों की संख्या के अनुसार शिक्षक उपलब्ध कराने, नागरबस्ती विभाग की योजनाओं का लाभ दिव्यांग नागरिकों देने, चिखली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विकसित करने, नदीप्रदुषण दूर करने, स्क्रैप कारोबारियों द्वारा उनका कचरा जलाकर किये जाने वाले प्रदूषण को रोकने के साथ ही विधायक लांडगे के जनसंपर्क कार्यालय द्वारा चलाए जानेवाली परिवर्तन हेल्पलाइन पर मिलने वाली शिकायतों का निपटारा करने के आदेश भी उन्होंने दिए।