पुणे के जम्बो हॉस्पिटल की अवधि बढाने का निर्णय ले प्रशासन; अजित पवार ने दिए निर्देश

पुणे : कोरोना मरीज़ो की बढ़्ती संख्या को देखते हुए जम्बो हॉस्पिटल की अवधि बढाने के बारे में प्रशासन निर्णय ले, यह निर्देश उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिए हैं। विभागीय आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि ऑक्सीजन और आसीयू में बेड की स्थिति को देखकर जम्बो हॉस्पिटल को 3 महीने की अवधि के लिए बढाने का निर्णय लेंगे।

जिले में कोरोना मरीज़ो की संख्या बढ रही है। इसी पृष्ठभूमि पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती होस्टल में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रशासन की रणनीति पर चर्चा की गई। विभागीय आयुक्त सौरव राव, जिलाधिकारी डॉ राजेश देशमुख, पुणे मनपा आयुक्त विक्रम कुमार और पिंपरी चिंचवड़ मनपा के आयुक्त राजेश पाटिल उपस्थित थे।

जम्बो हॉस्पिटल निर्माण के लिए नियुक्त किए गए ठेकेदारों की अवधि 28 फरवरी को समाप्त हो रही है। इसलिए विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में यह बैठक बुलाई गई थी। पवार ने कहा कि कोरोनासे मृत्यु दर कितना है, प्राईवेट हॉस्पिटल में कितनी तैयारी है, इस बारे में जानकारी ले। कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्राइवेट अस्पताल में चलाए गए महात्मा फुले जनारोग्य योजना के अंतर्गत लंबित बिल दे।

मास्क की कारवाई को तेज करे

पवार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मास्क न पहनने वाले लोगो पर दंडात्मक कारवाई को तेज करे। इसके लिए राजस्व, पुलिस, मनपा और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की संयुक्त टीम तैयार करे।