अभिनेता नाना पाटेकर का प्रकट साक्षात्कार 22 को

पिंपरी। सँवाददाता-कलारंग सांस्कृतिक कला संस्था, पिंपरी चिंचवड के 21वें वर्धापन दिन के उपलक्ष्य में बुधवार 22 जनवरी को मशहूर फ़िल्म व नाट्य अभिनेता एवं नाम फांऊडेशन के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत नाना पाटेकर के प्रकट साक्षात्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें मशहूर संवादक समीर वालवेकर नाना के सांस्कतिक व सामाजिक जीवन के पहलुओं को सभी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसकी जानकारी कलारंग संस्था के अध्यक्ष अमित गोरखे ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता में दी। संस्था के उपाध्यक्ष शैलेश लेले, सचिव दिनेश देशमुख, कार्यप्रमुख आशा नेगी, संकेत लोंढे, सुप्रिया धाईजे, रमेश शिंदे आदि इस मौके पर उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे चिंचवड के प्रा. रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह में संपन्न होगा, जोकि सभी के लिए खुला है। इस कार्यक्रम में फ्री पासेस पाने के लिए निगड़ी के संत तुकाराम महाराज व्यापारी संकुल स्थित नॉवेल्स एनाईबीआर कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में या मोबाइल नंबर 9881540066 और 9881520066 पर संपर्क करने की अपील की गई है। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. पी. डी. पाटील, (अध्यक्ष डॉ. पी. डी. पाटील प्रतिष्ठान), विधायक लक्ष्मण जगताप, सांसद अमर साबले, विधायक महेश लांडगे, एड सचिन पटवर्धन (अध्यक्ष, लोक लेखा समिति), सदाशिव खाडे (अध्यक्ष प्राधिकरण ), महापौर माई ढोरे, भाऊसाहेब भोईर (अध्यक्ष अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद), उमा खापरे, (भाजपा नेता), उपमहापौर तुषार हिंगे, सभागृह नेता एकनाथ पवार, विलास मडेगिरी (अध्यक्ष, स्थायी समिती), मधुकर बाबर, (अध्यक्ष, जिजामाता सहकारी पतसंस्था) उपस्थित रहेंगे।