भडकाऊ TikTok वीडियो मामले में एक्टर एजाज खान को मिली जमानत

पुणेसमाचार ऑनलाइन- एक्टर व बिग बॉस फेम एजाज खान पिछले दिनों, पहले विवादास्पद वीडियो को लेकर विवादों में आए, फिर पुलिस के हत्थे चढ़े और अब आखिकार उन्हें जमानत मिल गई हैं. मुंबई की एक कोर्ट ने सोमवार को उनकी वकील नाजमीम खत्री की दलीलों को सुनने के बाद जमानत देने का फैसला लिया.

मिली जानकारी के अनुसार एजाज़ दवारा 1 लाख रुपए की श्योरीटी जमा करवाने के बाद कोर्ट ने जमानत दी है. एजाज़ को कोर्ट द्वारा 20 जुलाई को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

एजाज खान की वकील नाजमीम खत्री की दलील

वकील नाजमीम खत्री का कहना है कि एजाज ने जो विवादास्पद वीडियो अपलोड किया था, उसमें उन्होंने खुद वे डायलॉग नहीं बोले थे बल्कि सिर्फ लिपसिंक की है.

पत्नी ने बताया निर्दोष

गौरतलब है कि मीडिया से बात करने समय एजाज खान की पत्नी ने एजाज़ को निर्दोष बताया था; और एजाज़ को बेवजह फंसाने का आरोप लगाया था.

क्या है मामला

बता दें कि ‘द एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर’ के सह निर्माता अशोक पंडित ने 16 जुलाई को जूहू पुलिस स्टेशन में एजाज खान के खिलाफ धर्म को लेकर भडकाऊ TikTok वीडियो सोशल साईट पर अपलोड करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पंडित ने एजाज़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पंडित ने रिपोर्ट में बताया था कि एजाज समाज के लिए एक खतरा बताते है, “इनकी जगह सलाखों के पीछे है समाज में नहीं. इसके बाद एजाज़ पर पुलिस कार्रवाई हुई थी.