सालभर में बरपी 147 अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई

पिंपरी। सँवाददाता : गत सालभर में कर्तव्य में कसूर, कामकाज में लापरवाही, मनमानी, अनुशासनहीनता, बिना अनुमति गैरहाजिर रहने जैसे आरोपों तले पिंपरी चिंचवड मनपा के 147 अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। इसमें समझाइश, विभागीय जांच, वेतनवृद्धि स्थगित, दंडात्मक कार्रवाई आदि का समावेश है। जिन अधिकारियों पर प्रशासन की कार्रवाई की गाज गिरी है उनमें सहायक आयुक्त समेत मनपा के कई आला अधिकारी भी शामिल रहने की जानकारी सामने आई है।
मनपा की सेवा में कार्यरत रहने के दौरान कर्तव्य में कसूर, कामकाज में लापरवाही, मनमानी, अनुशासनहीनता, बिना अनुमति गैरहाजिर रहने, अधिकारों का दुरुपयोग, आपराधिक मामले दर्ज होने जैसे मामलों में प्रशासन द्वारा गत साल एक जनवरी से 31 दिसंबर 2019 तक कुल 147 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें 17 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई, 18 लोगों की विभागीय जांच, पदावनत कर 30 लोगों की विभागीय जांच, 59 लोगों की वेतनवृद्धि स्थगित, दो को सेवा निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई है। इसके अलावा 12 लोगों को कड़ी समजाइश दी गई व दो लोगों को पदावनत किया गया है जबकि दो लोगों की सेवा समाप्त की गई है।
जिन अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई बरपी है उनमें कई आला अधिकारी भी शामिल हैं। उनमें सहायक आयुक्त स्मिता झगडे, शहर अभियंता राजन पाटील, सह शहर अभियंता श्रीकांत सवणे, उपशहर अभियंता रामदास तांबे, नगररचना विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र पवार, स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. अनिल रॉय, अतिरिक्त स्वास्थ्य व चिकित्सा डॉ. पवन सालवे, स्वास्थ्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफणे, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण दगडे, कार्यकारी अभियंता देवन्ना गट्टूवार, विजयकुमार काले, संजय खाबडे, कार्यालयीन अधीक्षक अमर तेजवाणी, मुख्य उद्यान अधीक्षक सुरेश सालुंखे, प्रशासन अधिकारी ज्योत्सना शिंदे का समावेश है।