बुलेट के जरिये ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई

पुणे : समाचार ऑनलाइन – सायलेंसर में बदलाव कर तेज आवाज करने वालों पर एक बुलेट चालक पर हड़पसर पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके साथ ही बीमा समाप्त होने पर 7500 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया। इसके साथ ही सायलेंसर में इस तरह का बदलाव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी पुलिस ने दी है। उल्लेखनीय है कि सायलेंसर में बदलाव कर तेज आवाज करने का क्रैज युवकों में है। इस तरह से कर्कश आवाज करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के आदेश पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख ने दिए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेदवाड़ी स्थित शंकरमठ परिसर में बुलेट (नंबर एमएच-12 एनजी 1833) पर अजय जाधव (निवासी- रांका ज्वेलर्स के पास, मगरपट्टा जंक्शन, हड़पसर) और उसका साथी जा रहे थे।

इन्होंने अपनी बुलेट के सायलेंसर में बदलाव किया हुआ था जिससे वह तेज आवाज कर रही थी। इसी समय ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की तो उसकी गाड़ी का बीमा भी समाप्त हो गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रस्ताव आरटीओ के पास भेजा तथा उस पर 7500 रुपए का जुर्माना लगाया है।