सप्ताह भर में तीन हजार ड्राइवरों पर कार्रवाई

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ पिंपरी-चिंचवड़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. पिछले आठ दिनों में 3,073 ड्राइवरों पर कार्रवाई की जा चुकी है.  एसीपी सतीश पाटिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर ट्रिपल सीट जाने, लाइसेन्स व गाड़ी के कागजात न रखने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करने, फैंसी नंबर प्लेट लगाने, नंबर प्लेट न लगाने तथा सड़क पर शोर-शराबा व जन्मदिन मनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इन पर नियंत्रण के लिए पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस द्वारा विभिन्न योेजनाएं चलाई जा रही हैं. पुलिस कमिश्नर आर.के. पद्मनाभन द्वारा इसके विरोध में ‘विशेष स्क्वॉड’ गठित किया गया है. ‘विशेष स्क्वॉड’ में स्थानीय पुलिस स्टेशन एवं क्राइम ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों का समावेश है. यह स्क्वाड प्रतिदिन शाम 7 से रात 12 बजे तक शहर में गश्त लगाएगा व ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. 9 से 15 मई तक एक सप्ताह में पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने 3,073 लोगों पर कार्रवाई की. इस अवधि में पुलिस ने 6,782 गाड़ियों की जांच की व उनमें से 2,531 के खिलाफ ट्रैफिक रूल तोड़ने को लेकर कार्रवाई की गई. इसके अलावा 145 होटलों के खिलाफ भी निर्धारित समय की सीमा तोड़ने व नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई.

इन धाराओं के तहत की गई कार्रवाइयां
* धारा 870 के तहत बाइक पर ट्रिपल सीट
* धारा 606 के तहत लाइसेन्स व कागजात साथ न रखना
* घारा 262 के तहत हेल्मेट न पहनना
* धारा 303 के तहत ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करना
* धारा 121 के तहत फैन्सी नंबर प्लेट लगाना
* धारा 162 के तहत नंबर प्लेट न लगाना
* मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 110, 112 व 117 के तहत 668 लोगों पर की गई कार्रवाई
* कुल 3,073 लोगों पर गिरी गाज