95 लापरवाह वाहनचालकों पर बरपी कार्रवाई

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – बरसाती सैर सपाटे के लिए लोनावला पहुंचे लापरवाह वाहनचालकों से लोनावला शहर पुलिस ने सख्ती से निपटने की शुरूआत कर दी है। शनिवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले 95 वाहनचालकों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 85 हजार का जुर्माना वसूला गया। बरसात के दिनों लोनावला के ज्यादा भीड़ उमड़ने वाले कुमार चौक, र‍ायवुड चौक और भुशी डैम रोड पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने सैलानियों से गुजारिश की है कि लोनावला में बरसाती सैर सपाटे का लुत्फ उठाएं, मगर हुल्लड़बाजी न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
शनिवार और रविवार को लोनावला में बरसाती सैर सपाटे के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसमें हुल्लड़बाजी करनेवालों की कमी नहीं होती। डैम के रोड पर ट्रैफिक नियमों का पालन न करते हुए वाहन चलाकर ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ा दी जाती है। लेन कटिंग, नो पार्किंग का उल्लंघन, क्षमता से ज्यादा यात्रियों का वहन करने वाले वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें ऑटो रिक्शा भी शामिल हैं। आज सुबह से ही लोनावला में भारी जाम लगा रहा। पुलिस निरीक्षक बी.आर.पाटील के नेतृत्व में 100 पुलिस के जवान, महिला, वाॅर्डन, पुलिस मित्र दिनभर ट्रैफिक के नियोजन में जुटे रहे। इसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
वीकेंड पर हुल्लड़बाजी और ट्रैफिक जाम टालने के लिए भुशी डैम जानेवाले रोड पर सहारा पुल पर वाहनों को रोकने से मनाही की गई। पुल के दोनों तरफ के रास्ते संकरे रहने से यहां ट्रैफिक जाम लगा रहता है। उसी में यहां रुककर फोटोग्राफी करने, सेल्फी लेने, भीड़ जुटने से यहां काफी जाम लगता है।यहां जाम और सैलानियों की असुविधा टालने के लिए यहां रुकने से मनाही की गई है, ऐसा पुलिस निरीक्षक बी.आर.पाटील ने बताया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, लोनावला ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और हुल्लड़बाजी कर दूसरे सैलानियों के लिए दिक्कत निर्माण करने और कानून व्यवस्था का मसला निर्माण करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।