कोरोना के नियमो की धज्जियाँ उड़ाने के मामले में कोरेगांव पार्क के 4 होटलों पर कारवाई

पुणे:  बढते कोरोना संक्रमण की पृष्ठभूमि पर बनाए गए नियमो का पालन न करने के मामले में कोरेगंव पार्क के 4 बड़े होटलो पर पुलिस ने कारवाई की है। इसे देख कर ऐसा लग रहा है जैसे लोग सरकार द्वारा बनाए गए नियमो की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।

होटल मर्फीज लेन नंबर 6, होटल टल्ली लेन, होटल डेली और होटल पब्लिक लेन नंबर 7 पर कारवाई की गई है। इस मामले में कोरेगांव पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता धारा 188, 269 के साथ ही आपदा प्रबंधन कानून 2005 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है।

शहर मे कोरोना संक्रमण बड़े पैमाने पर बढ रहा है। इसलिए प्रशासन ने होटल व अन्य संस्थान पर नियम लगाए हैं। इसकी सख्त अमलबाजी की जा रही है। होटल 10 बजे तक शुरू रखने व 50 प्रतिशत की क्षमता से ही शुरू रहे, या पहला नियम है। लेकिन कई जगहो पर 10 बजे के बाद भी भीड़ देखी जा रही है।

कोरेगांव पॉश इलाका है। पब और बड़े बड़े होटल के लिए फेमस है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियो ने इन जगहो का सर्वेक्षण कर कारवाई करने का आदेश दिया था। इसके अनुसार परिमंडल 2 के उपायुक्त सागर पाटिल के मार्गदर्शन में कोरेगांव पुलिस थाने व उसके अधिकारियो ने कारवाई की। इन होटलों में क्षमता से अधिक ग्राहक व सामने के हिस्से में क्षमता व अन्य जानकारी न देने के कारण यह कार्रवाई की गई है।