मनमाने दामों पर शराब बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई

14 लाख रुपए की विदेशी शराब का स्टॉक बरामद
पिंपरी। लॉकडाऊन के दौरान शराब बिक्री पर निर्बंध लगाए जाने के बावजूद मनमाने दामों पर अवैध रूप से शराब बिक्री का गोरखधंधा जोरों में हैं। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने यह गोरखधंधा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमर कस ली है। इस कड़ी में भोसरी पुलिस ने नासिक फाटा कासारवाड़ी में मनमाने दाम पर शराब की अवैध बिक्री करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। उनसे 14 लाख रुपए की विदेशी शराब का स्टॉक बरामद किया गया है। बुधवार को की गई इस कार्रवाई में प्रकाश किंमतराम आसवानी (निवासी पिंपरी, पुणे) और नामदेव डोंगरे (निवासी कालेवाडी, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भोसरी पुलिस को मुखबिर से कासारवाड़ी नासिक फाटा पर फाल्कन बस लाइन्स प्रा लि के पास एक व्यक्ति के ऊंचे दामों पर विदेशी शराब बेचने की खबर मिली। इसके अनुसार पुलिस टीम ने यहां जाल बिछाया अहरु नामदेव डोंगरे को धरदबोचा। उसके पास से 14 लाख रुपए की विदेशी शराब का स्टॉक जब्त किया गया। पुलिस को उसने पूछताछ में बताया कि वह प्रकाश आसवानी के साथ मिलकर विदेशी शराब तीन गुना ज्यादा दाम पर बेच रहा था। इसके अनुसार पुलिस ने शराब का स्टॉक जब्त कर डोंगरे और आसवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
निगड़ी में कार्रवाई के लिए गई पुलिस टीम से गालीगलौज
यहां निगड़ी स्थित दलवीनगर के चिकन चौक में अवैध रूप से हाथभट्टी शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए गई क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की पुलिस टीम के साथ गालीगलौज औऱ धक्कामुक्की किये जाने का मामला गुरुवार को सामने आया है। इस बारे में निगड़ी पुलिस थाने में महादेव साहेबराव साठे (32, निवासी दलवीनगर झोपडपट्टी, चिकन चौक, ओटास्कीम निगडी) नामक आरोपी के खिलाफ शराब बिक्री के साथ ही पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर मामला।दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ पुलिस कॉन्स्टेबल अतिश कुडके ने शिकायत दर्ज कराई है। उसके पास से 20 लीटर हाथभट्टटी शराब भी बरामद की गई है।