ACP Narayan Shirgaonkar | सहायक आयुक्त नारायण शिरगावकर की पुणे क्राइम ब्रांच में नियुक्ति; ACP लक्ष्मण बोराटे सेवानिवृत्त

पुणे : सहायक पुलिस आयुक्त नारायण शिरगावकर (ACP Narayan Shirgaonkar) की क्राइम ब्रांच (Pune Crime Branch) में नियुक्ति की गई है। अभी नारायण शिरगावकर (ACP Narayan Shirgaonkar) विश्रामबाग विभाग में सहायक आयुक्त (Vishrambagh Department Assistant Commissioner) के रूप में कार्यरत है। क्राइम ब्रांच के सहायक आयुक्त लक्ष्मण बोराटे (ACP Laxman Borate) 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए है। क्राइम ब्रांच सहायक आयुक्त-2 पद (Crime Branch Assistant Commissioner-2 Post) पर नारायण शिरगावकर की नियुक्ति की गई है। इसका आदेश सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे (Co-Commissioner Dr. Ravindra Shisve) ने पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) की मान्यता से जारी किया है।

 

सहायक आयुक्त नारायण शिरगावकर ने इससे पहले पुणे ग्रामीण (Pune Rural) के बारामती (Baramati) साथ ही बीड (Beed) जिले में और अन्य कुछ जगहों पर अपना कर्तव्य निभाया है। सहायक आयुक्त लक्ष्मण बोराटे आज सेवानिवृत्त हुए हैं। सहायक आयुक्त-2 पद पर नारायण शिरगावकर की नियुक्ति की गई है।

 

एसीपी नारायण शिरगावकर (ACP Narayan Shirgaonkar) ने अभी तक गई गंभीर अपराधों की छानबीन की है। बीड में अपने कार्यकाल के दौरान कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया और कईयों को हिरासत में लिया था।

 

 

Pune | आज से पुणे रेलवे स्टेशन पर सामान्य रूप से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री

Pune News | आज 10 बजे जारी होगा पिंपरी चिंचवड़ निगम की वार्ड संरचना का मसौदा