भोपाल गैस कांड का आरोपी नागपुर में पकड़ाया, तो बेटे ने कही यह बड़ी बात

नागपुर: समाचार ऑनलाइन – चार साल से फरार चल रहे भोपाल गैस त्रासदी के आरोपी शकील कुरैशी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नागपुर, गिट्टी खदान क्षेत्र के जाफर नगर से गिरफ्तार किया, तो उनसके बेटे ने कहा-2010 में उन्हें हृदयाघात आया था। तभी से वह बीमार हैं। कहीं भी आना-जाना नहीं था। इसी वजह से अदालती कार्रवाई की जानकारी नहीं हो सकी। बता दें कि जब उसे पकड़ा गया, तो वह अपने रिश्तेदार के यहां रुका था। बीमार शकील को भोपाल ले जाया गया।  दिल्ली सीबीआई ने अदालत को बताया कि भाेपाल गैस कांड के बाद आरोपी का परिवार नागपुर में रहने लगा था और यहीं कारोबार करने लगा था। शकील के परिजनों ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर भोपाल न्यायालय में जमानत की अर्जी लगाई थी, जिसे मंजूर कर लिया गया।

भोपाल गैस कांड का बड़ा गुनहगार है शकील

शकील भोपाल गैस हादसे का एक बड़ा गुनहगार है। गैस हादसे की रात शकील कार्बाइड फैक्ट्री में एमआईसी प्रोडेक्शन यूनिट में ऑपरेटर का काम देख रहा था। घटना के बाद भोपाल और इंदौर में रहने वाला शकील अपने तीन बेटों के साथ रातों-रात गायब हो गया था। शकील पर निचली अदालत से दोष सिद्ध हो चुका है। उसे दो साल की सजा भी हो चुकी है। शकील ने सजा के खिलाफ जिला न्यायालय में अपील की थी, लेकिन 19 फरवरी 2016 से वह न्यायालय में पेश ही नहीं हुआ। जिला अदालत ने आरोपी को हर हाल में न्यायालय में पेश होने के निर्देश दिए थे और आरोपी का गिरफ्तारी वारंट तामील ना होने पर दिल्ली में पदस्थ सीबीआई अधीक्षक को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया था। न्यायालय के आदेश पर सीबीआई की टीम ने आरोपी शकील कुरैशी को नागपुर से गिरफ्तार किया गया।

Url -Accused of Bhopal gas scandal caught in Nagpur, son revealed this big thing