औरंगाबाद : पुणे समाचार ऑनलाइन – पुलिस वैन में बैठा एक आरोपी ने झटका देकर फरार होने की घटना सामने आई है। यह घटना बुधवारी दोपहर 12:40 बजे मुकुंदवाडी पुलिस थाने के पास घटी। अमर भाऊसाहेब गायकवाड (नि.मुकुंदवाडी) आरोपी का नाम है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अमर ने मुकुंदवाडी पुलिस थाने इलाके में एक शख्स के साथ मारपीट कर उसके पास से 2 हजार 700 रुपए लूट लिए थे। इस मामले में मुकुंदवाडी पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी अमर भाऊसाहेब गायकवाड को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस आज आरोपी को लेकर न्यायालय जाने वाले थे। इस दौरान दोपहर को पुलिस ने आरोपी को वैन में बैठाया। जैसे ही आरोपी वैन में बैठा वह झटका देकर भाग निकला। फ़िलहाल मुकुंदवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed.