पेट्रोलिंग के दौरान हत्थे चढ़ा हत्या के मामले में फरार आरोपी

पिंपरी। संवाददाता – एक ऐसा शातिर आरोपी पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के फिरौती व डकैती विरोधी दस्ते के जाल में फंस गया, जो पिछले कुछ महीनों से हत्या और लूटपाट के मामले में फरार था। उसके पास से 25 हजार रुपये की बाइक जब्त की गई है। निगडी में ओटास्कीम इलाके में की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए शातिर का नाम सुनील पोपट गायकवाड़ है।
फिरौती व डकैती विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर अस्पताल के अनुसार, पुलिस कर्मी आशीष बोटके और निशांत काले को निगड़ी इलाके में गश्त के दौरान पता चला कि रहे थे, सुनील गायकवाड़, जो पिंपरी में एक डकैती के मामले में फरार हैं, अपने मित्र को मिलने ओटा स्कीम इलाके में आने वाला है। इसके अनुसार, गायकवाड़ को जाल बिछाकर पकड़ा गया। उसके पिंपरी की वारदात में इस्तेमाल की गई एक दोपहिया जब्त की गई है।
गिरफ्तार सुनील गायकवाड़ एक शातिर अपराधी है और उस पर पिंपरी पुलिस थाने में हत्या और देहूरोड पुलिस स्टेशन में अवैध हथियार रखने और निगड़ी थाने में डकैती करने का मामला दर्ज है। इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर अस्पताल, उप निरीक्षक अनिकेत हिवरकर, कर्मचारी गणेश हजारे, निशांत काले, आशीष बोटक, प्रवीण कांबले, आशीष बनकर के समावेश वाली टीम ने हिस्सा लिया।