हादसा…अरब सागर में डूबा मिग-29K विमान, एक पायलट मिला, दूसरे की तलाश जारी

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : एक मिग-29 के ट्रेनर विमान 26 नवंबर 2020 को लगभग पांच बजे अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एक पायलट मिल गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। उसे सतह और आसमान के जरिए ढूंढा जा रहा है। नौसेना ने लापता पायलट का पता लगाने के लिए निगरानी विमान और जहाज तैनात किए हैं। घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। नौसेना अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार शाम को पांच बजे अरब सागर में मिग-29 के प्रशिक्षक विमान समुद्र में परिचालन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसी तरह गत 23 फरवरी को भारतीय नौसेना का एक मिग-29के विमान रविवार सुबह गोवा तट के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस समय भी पायलट विमान से सुरक्षित निकल आया था। विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दो इंजन वाले, उस एक सीट के विमान में कुछ “तकनीकी खराबी” आ गई थी। पिछले साल 16 नवंबर को भी मिग-29के प्रशिक्षण विमान दक्षिण गोवा जिले के वरना गांव के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस वक्त दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए थे।