अंबरनाथ-बदलापूर के दौरान दुर्घटना, एक श्रमिक की मौत

अंबरनाथ : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र में यहां कल्याण के निकट बुधवार को बुधवार को पटरियों के रख रखाव के काम के दौरान ‘ट्रैक रिलेइंग ट्रेन’ मशीन में फंसने से एक श्रमिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी वजह से टीआरटी मशीन ने काम करना बंद कर दिया और ठाणे जिले के अम्बरनाथ से बदलापुर खंड के बीच ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी।

https://twitter.com/ShivajiIRTS/status/1354223130349199364

कल्याण रेलवे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर हुई। कल्याण रेलवे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुई जब ठेके पर काम कर रहे तीन मजदूर मशीन में फंस गए। उन्होंने कहा कि एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया।